घाटशिला: झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने शुक्रवार को सड़क मार्ग से रांची से मुसाबनी प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कुईलीसुता गांव में ग्रामीणों से मुलाकात कर उन्हें झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इससे पहले झामुमो नेता सोमें टुडू के नेतृत्व में 50 ग्रामीणों ने पार्टी की सदस्यता लेकर झामुमो का दामन थामा।
कार्यक्रम में ग्रामीणों और महिलाओं ने पार्टी के नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रिया भट्टाचार्य और जिला प्रमुख संयोजक बाघराय मार्डी ने ग्रामीणों को गले में पट्टी डालकर सदस्यता दिलाई।
सुप्रिया भट्टाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा जितना भी प्रयास करे, घाटशिला सीट हमेशा झामुमो की ही रही है और रहेगी। उन्होंने दावा किया कि उप चुनाव में झामुमो 50 हजार मतों के अंतर से जीत दर्ज करेगी, और यह दिवंगत राम दास सोरेन के प्रति जनता की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा, “आकाश में कई तारे होते हैं, लेकिन चमकता सिर्फ ध्रुव तारा ही है। जनता का आशीर्वाद झामुमो के पास है, था और रहेगा।”
इस अवसर पर सुप्रियो भट्टाचार्य, सोमें टुडू, बाघराय मार्डी, राजू गिरी, कान्हु समंत समेत भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें :