
घाटशिला: घाटशिला कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उन शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को ‘पर्यावरण प्रहरी सम्मान’ से विभूषित किया गया, जिन्होंने पिछले एक वर्ष में कम से कम पांच पौधे लगाए हैं. यह सम्मान कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर. के. चौधरी द्वारा प्रदान किया गया.
पिछले वर्ष कॉलेज प्रशासन ने ‘लगाएं एक पौधा घाटशिला कॉलेज के नाम’ अभियान की शुरुआत की थी, जिसके तहत लगभग 2000 पौधे लगाए गए. इस पहल के अंतर्गत, न केवल घाटशिला अनुमंडल बल्कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा से आए विद्यार्थी भी इस अभियान का हिस्सा बने. उन्होंने कॉलेज से पौधे लेकर अपने गांवों और घरों में रोपण किया. इस अभियान में एचसीएल के कार्यपालक निदेशक एस. एस. सेठी के सहयोग से 2000 पौधे उपलब्ध कराए गए थे.
जल संरक्षण के लिए नई पहल
इस सम्मान समारोह में प्राचार्य डॉ. चौधरी ने जल संरक्षण की दिशा में भी ठोस कदम उठाने की अपील की. उन्होंने जल संकट के बढ़ते खतरे को देखते हुए वर्षा जल संचयन, चेक डैम निर्माण और जल स्रोतों के पुनरुद्धार की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि धरती पर उपलब्ध कुल जल का मात्र 0.8% ही पेयजल के रूप में उपयोगी है. इसलिए हमें इसे संरक्षित करने की सख्त जरूरत है.
जुलाई-अगस्त में लगेगा 5000 पौधों का लक्ष्य
प्राचार्य डॉ. चौधरी ने यह घोषणा भी की कि इस वर्ष जुलाई-अगस्त में फिर से एक वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा, जिसमें 5000 नए पौधे लगाए जाएंगे. इस बार प्रत्येक विद्यार्थी को अपने घर या गांव में कम से कम एक पौधा लगाने की अनिवार्यता होगी.
विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता हुए सम्मानित
घाटशिला कॉलेज में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता राजकिशोर प्रसाद और एसडीओ अभिषेक कुमार को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया.
कॉलेज परिसर में ट्रांसफार्मर की अनुपस्थिति के कारण विद्युत आपूर्ति में बार-बार बाधा आ रही थी. इस समस्या के समाधान के लिए प्राचार्य डॉ. चौधरी के अनुरोध पर कार्यपालक अभियंता राजकिशोर प्रसाद ने व्यक्तिगत रुचि लेते हुए कॉलेज में 100 केवी ट्रांसफार्मर स्थापित करवाया. साथ ही, ट्रांसफार्मर से लेकर मीटर तक केबल तार की भी व्यवस्था करवाई गई. इससे पहले असंतुलित विद्युत भार के कारण आपूर्ति में लगातार परेशानी होती थी, लेकिन अब इस समस्या का स्थायी समाधान हो गया है.
इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता राजकिशोर प्रसाद ने अपने वक्तव्य में कहा कि कॉलेज प्रशासन की पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर प्रतिबद्धता सराहनीय है. उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी कॉलेज को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा.
पर्यावरण और विकास की दिशा में मजबूत कदम
घाटशिला कॉलेज का यह प्रयास न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है, बल्कि यह विद्यार्थियों को सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति भी जागरूक करता है. वृक्षारोपण और जल संरक्षण जैसे अभियानों के माध्यम से कॉलेज अपने छात्रों को एक समग्र और जागरूक नागरिक बनाने की दिशा में प्रयासरत है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Womens University: विशेष बच्चों संग सामुदायिक सेवा, बीएड छात्राओं ने सीखा शिक्षण कौशल