Ghatshila: घाटशिला में चुनावी गहमागहमी तेज – नामांकन प्रक्रिया शुरू, 2.56 लाख मतदाता तय करेंगे किस्मत

घाटशिला:  झारखंड विधानसभा चुनाव 2025 की औपचारिक घोषणा के साथ ही घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में चुनावी हलचल तेज हो गई है। सोमवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने डीसी ऑफिस सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निर्वाचन अधिसूचना जारी की।

उपायुक्त ने बताया कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन आज से शुरू हो गया है। उम्मीदवार 21 अक्टूबर (मंगलवार) तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक अपने नामांकन पत्र घाटशिला एसडीओ सुनील चंद्रा के कार्यालय में जमा कर सकेंगे।

नामांकन पत्रों की जांच 22 अक्टूबर को की जाएगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर तय की गई है। मतदान 11 नवंबर (मंगलवार) को होगा और मतगणना 14 नवंबर (शुक्रवार) को जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित कोऑपरेटिव कॉलेज में की जाएगी। पूरी चुनाव प्रक्रिया 16 नवंबर (रविवार) को समाप्त होगी।

चुनाव संचालन के लिए एसडीओ सुनील चंद्रा को रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) बनाया गया है। धालभूमगढ़ के सीओ मनोहर लिंडा, घाटशिला की बीडीओ उनिका शर्मा और सीओ अंबर निषाद को असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) की जिम्मेदारी दी गई है।

मतदाता और बूथों का आंकड़ा
घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,56,262 मतदाता हैं। इनमें
1,25,579 पुरुष,
1,31,180 महिलाएं,
3 थर्ड जेंडर और
1 एनआरआई मतदाता शामिल हैं।

इस बार 18 से 19 वर्ष के 16,555 युवा मतदाता और 85 वर्ष से अधिक उम्र के 628 वरिष्ठ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
मतदान के लिए 231 स्थलों पर 300 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।

बंगाल सीमा से लगे इलाकों के मतदान केंद्रों के लिए अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। ऐसे 24 बूथों पर विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जहां पिछली बार मतदान 60% से कम रहा था। पर्दानशीन महिलाओं वाले बूथों पर महिला कर्मियों की तैनाती की जा रही है, साथ ही ऑल वुमन बूथ बनाए जाने की योजना भी है।

वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा दी जा रही है। सभी मतदान केंद्रों पर रैंप, टॉयलेट, पीने का पानी, पैरामेडिकल स्टाफ, व्हीलचेयर और बैठने की व्यवस्था की गई है।

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि अब तक आचार संहिता उल्लंघन का कोई मामला सामने नहीं आया है। हालांकि, कोल्हान विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर के ट्रांसफर को लेकर शिकायत मिली है, जिसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। अधिसूचना जारी होते ही घाटशिला में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। अब सबकी निगाहें 11 नवंबर के मतदान और 14 नवंबर की मतगणना पर टिकी हैं।

 

 

इसे भी पढ़ें :

Jharkhand: आंगनवाड़ी सेविका की हत्या पर गरमाया माहौल, जयप्रकाश पांडेय ने केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी को लिखा पत्र

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता जताई

जमशेदपुर:  भाजपा किसान मोर्चा झारखंड के प्रदेश नेता जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में फैल रही बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद…

Spread the love

Jamshedpur: टाटा स्टील UISL के एमडी ऋतुराज सिन्हा का निधन, विधायक प्रतिनिधि ने दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर:  टाटा स्टील यूआईएसएल (JUSCO) के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा के आकस्मिक निधन की खबर ने जमशेदपुर शहर और उद्योग जगत में गहरा शोक पैदा कर दिया। जदयू युवा मोर्चा…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *