- 21 अक्टूबर तक चलेगा नामांकन, एसडीओ सुनील चंद्र होंगे निर्वाची पदाधिकारी
- घाटशिला उप चुनाव में बढ़ी प्रत्याशियों की संख्या – मुकाबला तेज
जमशेदपुर/घाटशिला : 45-घाटशिला विधानसभा सीट के लिए उप चुनाव की अधिसूचना सोमवार को जिला निर्वाचक अधिकारी कर्ण सत्यार्थी द्वारा जारी कर दी गई। अधिसूचना के अनुसार नामांकन प्रपत्र की बिक्री 13 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक होगी और नामांकन सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार में मीडिया को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने बताया कि इस उपचुनाव में एसडीओ सुनील चंद्र को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि 6 अक्टूबर को उपचुनाव की घोषणा के बाद से ही आदर्श आचार संहिता सहित सभी प्रकार के एसओपी का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। प्रशासन ने सुगम, स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान वातावरण के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एमजीएम अस्पताल को ठीक से चलाने के लिए अनुश्रवण समिति गठित हो : सरयू राय
ईवीएम में बदलाव और स्वीप कार्यक्रम से बढ़ाई जाएगी मतदान सुविधा
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए ईवीएम में सुधार किया है। अब मशीन पर उम्मीदवारों के रंगीन फोटो के साथ नाम और क्रम संख्या बड़े अक्षरों में अंकित होंगे। इसके अलावा, स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को शिक्षित और प्रेरित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। चुनावी तैयारी के हिस्से के रूप में अंतर्राज्यीय और अंतरजिला निगरानी भी सख्ती से की जा रही है, ताकि अवैध मादक पदार्थ, संदिग्ध धन, शराब और उपहार के लेन-देन पर प्रभावी कार्रवाई की जा सके।
इसे भी पढ़ें : Gua : गुवा में अतिक्रमण बना विकट संकट, सुरसा के मुंह की तरह फैल रही समस्या – तबारक खान
मतदान केंद्रों पर सुविधाएं और दिव्यांग मतदाताओं के लिए इंतजाम
उप चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है। दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र तक वाहन, व्हीलचेयर, रैंप और वॉलंटियर की व्यवस्था की जाएगी। सोशल मीडिया और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी निगरानी रखी जा रही है, ताकि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर विशेष ध्यान दिया जा सके। होम वोटिंग की सुविधा भी जारी रहेगी।
इसे भी पढ़ें : Patamda : पटमदा में बड़ा हादसा : अनियंत्रित टाटा मैजिक घर में घुसी, बाल-बाल बचे लोग
दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम
घाटशिला विधानसभा उप चुनाव के नामांकन अधिसूचना जारी होते ही नामांकन प्रपत्र खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन कुल चार प्रत्याशियों ने पर्चा खरीदा। इसमें स्व. रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन, मुसाबनी के बादिया पंचायत के लाटिया ग्राम निवासी रामकृष्ण कान्ति माहली, गालुडीह प्रखंड के बाघुड़िया निवासी परमेश्वर टुडू और गालुडीह के महुलिया-उल्दा गांव निवासी नारायण सिंह शामिल हैं। पहले दिन किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया।