- गोपालपुर पंचायत में युवा शक्ति का प्रदर्शन
- झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन की जीत सुनिश्चित करने का लिया संकल्प
- झामुमो के प्रति बढ़ा युवाओं का विश्वास, सैकड़ों नए चेहरे बने पार्टी की ताकत
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के गोपालपुर पंचायत स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास आज का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ, जब सैकड़ों नवयुवकों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की सदस्यता ग्रहण कर संगठन को नई ऊर्जा दी। इस कार्यक्रम का नेतृत्व झामुमो के प्रखंड सह सचिव रिंकू सिंह ने किया। कार्यक्रम में झामुमो के मंत्री हफीजुल हुसैन, केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षड़ंगी तथा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान विशेष रूप से उपस्थित रहे। नेताओं ने युवाओं का स्वागत करते हुए कहा कि “युवा समाज की रीढ़ हैं, और जब युवा राजनीति में सक्रिय होंगे तभी राज्य में सच्चा परिवर्तन संभव है।”
इसे भी पढ़ें : Jaudgoda : यूसिल कॉलोनी में मां काली की भव्य विदाई, सीएमडी की पत्नी शिल्पा राव ने की पूजा-अर्चना और सिंदूर दान
गोपालपुर में झामुमो का युवा शक्ति प्रदर्शन, नेताओं ने कहा—युवा ही राज्य की असली ताकत
इस दौरान नेताओं ने झामुमो की विचारधारा और राज्य की प्रगति में युवाओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। सभी नवयुवकों ने एक साथ हाथ उठाकर झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन की विजय सुनिश्चित करने का संकल्प लिया और कहा कि वे तन-मन-धन से चुनाव में पार्टी को विजयी बनाएंगे। सभा में उपस्थित नेताओं ने कहा कि झामुमो हमेशा से युवाओं को नेतृत्व में आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध रहा है और घाटशिला की यह युवा लहर आने वाले चुनाव में निर्णायक साबित होगी।
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: गुवा SAIL का सिविल विभाग ठप्प, संजय बनर्जी को पुनः पदस्थापित करने की मांग
युवाओं के जोश से झामुमो को मिली नई ऊर्जा, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
कार्यक्रम में शामिल प्रमुख युवाओं में अमन कुमार, संदीप कुमार, अंबुज कुमार, राजीव सिंह, रेहान अफरोज, देवाशीष चंद्र सिंह, निशांत कुमार, आदर्श कुमार, शुभम शीट, राजू नमाता, रितु कुमार, शुभम विश्वास, रामेश्वर किस्कू, उत्तम बेरा, विवेक कुमार, मृत्युंजय कुमार, राज कुमार, अमित नायक, प्रदीप नायक, राहुल मुखी, जितेंद्र कुमार, दुर्गा सिंह, राजेश झा सहित सैकड़ों युवाओं की उपस्थिति रही। इस बड़े जनसमूह से साफ झलकता है कि घाटशिला में झामुमो का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है। युवा वर्ग का यह जुड़ाव पार्टी को नई दिशा और शक्ति प्रदान करेगा, जो आने वाले विधानसभा चुनाव में झामुमो की स्थिति को और सशक्त बनाएगा।