Ghaziabad : गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का भंडाफोड़, STF ने छापा मारकर एक शातिर को किया गिरफ्तार, विदेश मंत्रालय की फर्जी मुहरें और 44.70 लाख कैश बरामद 

Spread the love

डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी VIP  चार लग्जरी गाड़ियां की गई जब्त

गाजियाबाद : गाजियाबाद के कविनगर में एक आलीशान कोठी में दूतावास बनाया गया था. इसे लेकर जो भंडाफोड़ हुआ है, उसे जानकर हर कोई सन्न है. यह दूतावास नकली था. हर्षवर्धन जैन नामक शख्स इस दूतावास को किराए की कोठी में चला रहा था. उसका बस एक ही मकसद था कि बेरोजगार लोगों को विदेश भेजने के नाम पर उनसे लूट करना. लोगों को वो इस तरह गुमराह करता कि उस पर कोई शक भी नहीं करता. मगर अब हर्षवर्धन पुलिस की गिरफ्त में है. उससे पूछताछ की जा रही है. हर्षवर्धन की कोठी के बाहर लग्जरी कारें (मर्सिडीज) खड़ी रहती थीं. इनकी सभी में फर्जी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट भी लगी थीं फर्जी ऑफिस के अंदर उसने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ अपनी मॉर्फ की गई तस्वीरों को लगा रखा था. ताकि लोगों को लगे कि वाकई वो कोई बड़ा अधिकारी है. हर्षवर्धन खुद को इन चार फर्जी देशों का कॉन्सुल/एम्बेसडर बताता था. वो इसके जरिए अवैध कारोबार भी करता था. हर्षवर्धन का मुख्य काम था- बेरोजगारों को विदेशों में काम दिलाने के नाम पर दलाली करना और शेल कंपनियों के जरिए हवाला रैकेट चलाना.

चार लग्जरी कारें बरामद

यूपी एसटीएफ ने छापेमारी में हर्षवर्धन की इस कोठी से डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी 4 लग्जरी कारें. काल्पनिक माइक्रोनेशन देशों के 12 डिप्लोमैटिक पासपोर्ट, विदेश मंत्रालय की फर्जी मोहर के साथ कूटरचित दस्तावेज, 2 फर्जी पैन कार्ड, 2 फर्जी प्रेस कार्ड, विभिन्न देशों और कंपनियों की 34 मोहरें, 44.7 लाख रुपये नकद, कई देशों की विदेशी मुद्रा, 18 डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट और कई कंपनियों के दस्तावेज बरामद किए. हर्षवर्धन ने कोठी में इन चार देशों के नकली झंडे तक लगा रखे थे.

Advertisement
हवाला का रैकेट चलाता था

हर्षवर्धन का यह अवैध कारोबार केवल भारत तक सीमित नहीं था, वह शेल कंपनियों के जरिए हवाला रैकेट चला रहा था, जिसके तार विदेशी अपराधियों से जुड़े होने की आशंका है. उसका नेटवर्क लोगों को विदेशों में नौकरी और व्यापार के अवसर दिलाने के नाम पर ठगी करता था. फर्जी दस्तावेजों और डिप्लोमैटिक पासपोर्ट के जरिए वह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा बन रहा था.

इंटरनेशनल कनेक्शन्स की जांच

एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया- हर्षवर्धन का यह रैकेट संगठित और सुनियोजित था. वह काल्पनिक देशों के नाम पर लोगों को ठगने के साथ-साथ अवैध धन के लेन-देन में भी लिप्त था. हम इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शनों की जांच कर रहे हैं.

कानूनी कार्रवाई और आगे की जांच

हर्षवर्धन के खिलाफ कविनगर थाने में भारतीय दंड संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसमें धोखाधड़ी, जालसाजी, और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं. एसटीएफ ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है ताकि उसके नेटवर्क के अन्य सदस्यों और हवाला रैकेट के विदेशी कनेक्शनों का पता लगाया जा सके.

Advertisement


Spread the love

Related Posts

Chaibasa: गुवा शहीद दिवस की तैयारी, मुख्यमंत्री की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सख्त

Spread the love

Spread the loveगुवा:  8 सितंबर को होने वाले गुवा शहीद दिवस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को गुवा का दौरा किया। उपायुक्त…


Spread the love

Jamshedpur: जिला प्रशासन और सत्य साई अस्पताल के बीच MoU, हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की होगी नि:शुल्क सर्जरी

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन और श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल, जमशेदपुर के बीच शनिवार को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए समझौता ज्ञापन…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *