
गम्हरिया : गम्हरिया स्थित एक बहुमंजिला इमारत का छज्जा गिरने से अफरा-तफरी मच गयी. साथ ही छज्जा के मलवा से कुछ देर के लिए सर्विस रोड जाम हो गया. घटना के वक्त लोगों का आवागमन कम होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया. लोगों ने बताया कि भवन इतनी जर्जर हो गयी है कि हवा चलने से ही अब भवन के हिस्से सड़क पर गिरने लगे हैं. भवन का मेंटेनेंस समय-समय पर किये जाने से इस प्रकार की घटना पर रोक लग सकती है.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand Weather: झारखंड में मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह