

देवघर: गोड्डा जिला बल में कार्यरत सिपाही नीलमणि पासवान की गुरुवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई. वे छुट्टी लेकर बाइक से घर लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को चोपा मोड़ के पास टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई.
सुंदरपहाड़ी थाना में तैनात थे नीलमणि पासवान
नीलमणि पासवान (36) गोड्डा जिला के सुंदरपहाड़ी थाना में पदस्थापित थे. मूल रूप से वे देवघर शहर के महेशमारा मुहल्ला निवासी थे. खेल के क्षेत्र में भी उनका नाम था — वे राज्य स्तरीय कबड्डी खिलाड़ी रह चुके थे. वर्ष 2011 में खेल कोटे से उनकी नियुक्ति हुई थी.
छुट्टी पर घर लौटते समय हुआ हादसा
परिजनों के अनुसार, नीलमणि गोड्डा से छुट्टी लेकर देवघर लौट रहे थे. जैसे ही वे मोहनपुर थाना क्षेत्र के चोपा मोड़ के पास पहुंचे, किसी तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
देवघर पुलिस लाइन में दी गई अंतिम सलामी
पोस्टमार्टम के बाद नीलमणि के पार्थिव शरीर को देवघर पुलिस लाइन लाया गया. वहाँ पुलिस विभाग की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस अवसर पर स्थानीय विधायक सुरेश पासवान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश और कई पुलिस अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे. सभी ने नीलमणि पासवान को श्रद्धांजलि दी.
पीछे छूट गया एक भरा-पूरा परिवार
नीलमणि अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके छोटे भाई विनोद मणि पासवान देवघर जिला युवक कांग्रेस के सक्रिय नेता हैं. नीलमणि की असमय मृत्यु ने परिवार और समाज दोनों को गहरे शोक में डाल दिया है.
इसे भी पढ़ें : Breaking News Jamshedpur: सुबह-सुबह खून से लथपथ मिला शव, अवैध संबंध की आशंका – पत्नी से हो रही पूछताछ