
जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी विधायक सरयू राय ने गुरुवार को विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से मानगो फ्लाईओवर के डिज़ाइन में सुधार की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि पायल सिनेमा की ओर से आने-जाने वाले वाहनों के लिए फ्लाईओवर पर रैम्प को दोतरफा किया जाए ताकि ट्रैफिक जाम की समस्या कम हो।
इस पर सरकार ने आश्वासन दिया कि मानगो फ्लाईओवर के पायल सिनेमा मार्ग को दोतरफा करने पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। साथ ही लिट्टी चौक से एनएच-33 को जोड़ने वाली सड़क पर पुल का काम जल्द शुरू करने का भी भरोसा दिया गया।
अन्य मांगें भी रखीं गईं
सरयू राय ने विधानसभा में कई अन्य अधूरे बुनियादी ढांचा प्रोजेक्ट्स का मुद्दा भी उठाया। इनमें शामिल हैं –
- अन्ना चौक से गोविन्दपुर तक फोरलेन ऊपरी पथ का निर्माण
- भुईंयाडीह-लिट्टी चौक से भिलाई पहाड़ी तक स्वर्णरेखा नदी पर फोरलेन पुल
- कदमा-शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर-4 से नदी किनारे सड़क का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण
- गोविन्दपुर और जेम्को-जोजोबेड़ा में रेल ओवरब्रिज का निर्माण
हालांकि सरकार ने इन योजनाओं पर अभी कोई ठोस वादा नहीं किया है। केवल इतना कहा गया कि इन पर विचार किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जेल में बंद था पूरा परिवार – थाने के पास थी चाबी, घर लौटे तो टूटा मिला ताला