Graduate College: शुक्ला सिन्हा की 70वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि और पुरस्कार वितरण

Spread the love

जमशेदपुर: द ग्रेजुएट स्कूल फॉर वूमेन, जमशेदपुर के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा मंगलवार को आयोजित शुक्ला सिन्हा स्मृति पुरस्कार समारोह 2025 में न केवल रसायन विज्ञान के प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया, बल्कि विभाग की दिवंगत पूर्व विभागाध्यक्ष शुक्ला सिन्हा को भी उनकी 70वीं जयंती के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. समारोह की शुरुआत शुक्ला सिन्हा की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई. इस भावुक क्षण में माननीय प्राचार्या डॉ. वीणा सिंह प्रियदर्शिनी, रसायन विज्ञान विभाग की संकाय सदस्यगण, छात्राएं और कॉलेज के अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे.

उनके योगदान को शब्दों में समेटा

प्राचार्या डॉ. वीणा सिंह ने अपने स्वागत भाषण में शुक्ला सिन्हा के व्यक्तित्व और उनके द्वारा छात्राओं के जीवन पर डाले गए प्रभाव को बड़े ही सारगर्भित ढंग से प्रस्तुत किया. विभाग की वरिष्ठ सदस्य डोरिस दास ने दिवंगत विभागाध्यक्ष के जीवन और योगदान की मार्मिक झलक प्रस्तुत की. डॉ. अरुंधति दे ने भी अपनी स्मृतियों को साझा करते हुए, उनके साथ बिताए गए समय की प्रेरक झलकियाँ रखीं. समारोह का मुख्य आकर्षण रहा — शुक्ला सिन्हा स्मृति पुरस्कारों का वितरण. दिलकश को सत्र 2021-24 में यूजी केमिस्ट्री ऑनर्स कार्यक्रम में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए शुक्ला सिन्हा स्मृति ट्रॉफी प्रदान की गई. वहीं अखिला नंदन को वर्ष 2025 के स्नातक प्रथम वर्ष में सर्वोच्च अंक पाने हेतु शुक्ला सिन्हा रनिंग शील्ड से नवाज़ा गया.

परिवार की तरफ से अनमोल उपहार

एक विशेष और हृदयस्पर्शी क्षण में, स्वर्गीय शुक्ला सिन्हा के परिवार ने रसायन विज्ञान के एनईपी चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम के पहले बैच के लिए ₹6000 मूल्य की मृदा विश्लेषण किट भेंट की.यह उपहार न केवल छात्रों की परियोजनाओं में मदद करेगा, बल्कि उनके प्रति परिवार के स्नेह और समर्थन का प्रतीक भी बना. कार्यक्रम का समापन डॉ. बनश्री दे द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. उन्होंने सभी उपस्थितों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित किया.यह समारोह शुक्ला सिन्हा जी के शिक्षण के प्रति समर्पण, छात्रों के प्रति प्रेम और रसायन विज्ञान विभाग के साथ उनके गहरे संबंध का एक जीवंत और मार्मिक स्मरण रहा.

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: मां पीताम्बरा का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा 9-11 अप्रैल तक


Spread the love

Related Posts

Saraikela : कांड्रा में दिनदहाड़े फायरिंग, एसबी ट्रेडर्स के मालिक संजय बर्मन को गोली मारकर फरार हुए बदमाश

Spread the love

Spread the love  सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा क्षेत्र में शुक्रवार को कांड्रा-डुमरा मुख्य मार्ग स्थित एसबी ट्रेडर्स के मालिक संजय बर्मन को बाइक सवार बदमाश ने गोली मारकर…


Spread the love

Gamharia : फरार आरोपियों के घरों पर पुलिस ने ढोल-नागाड़े के साथ चिपकाया इश्तिहार

Spread the love

Spread the loveगम्हरिया : कांड्रा थाना पुलिस ने कांड संख्या 11/22 धारा 18(डी) एनडीपीएस के अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने अभियान शुरू किया है. इसके तहत थाना प्रभारी…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *