
गुवा : गुआ थाना कांड संख्या -17/25 धारा -274/275 बीएनएस एवं 47 ए एक्साइज एक्ट के प्राथमिकी के तहत गुवा थाना का वांछित
अभियुक्त कृष्णा सवाईया उर्फ़ टार्जन (उम्र -50 वर्ष) पिता स्व. सिंगराई सैवेया को गुवा पुलिस ने हिरासत में ले कर चाईबासा भेज दिया है। गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में चाईबासा भेजा गया है। बताया जाता है कि गुवा थाना अन्तर्गत वाँछित अन्य अभियुक्तों की सरगर्मी से तालाश निरंतर जारी है।
इसे भी पढ़ें : Deoghar: भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन और वैभव सूर्यवंशी के पिता ने की बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना