
इंटक एक जिम्मेदार श्रमिक संगठन : बी एन चौबे.
गुवा : बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन का वार्षिक सम्मेलन बोकारो, सिटी पार्क में रविवार को आयोजित हुई। वार्षिक सम्मेलन इंटक के महासचिव बीएन चौबे के नेतृत्व में हुआ। इसमें मुख्य अतिथि सेल के बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी,निदेशक एचआर राजेश्वरी बनर्जी के साथ ही अनेक उच्च अधिकारी थे। इंटक के महासचिव बीएन चौबे ने अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि इंटक एक जिम्मेदार श्रमिक संगठन है। आजादी से पहले ही इंटक की स्थापना इस मूल भावना से हुई थी कि आजाद होने के बाद देश में श्रमिक वर्ग के अधिकारों के लिए एक स्वतंत्र यूनियन का होना जरूरी है। बैठक में मजदूरों की समस्याओ, सेल के विकास तथा अन्य उत्पादन वृद्धि से जुडेृ मामलों पर वार्ता की गई।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : संगठन के लिए पूर्णतः समर्पित, कार्यकर्ताओं के लिए लड़ते थे सच्चिदानंदः सरयू
ये थे उपस्थित
बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन, इंटक के अध्यक्ष उपाध्याय, कोषाध्यक वाई कामती झारखण्ड ग्रुप ऑफ माइंस से चिड़िया के जोनल सेक्रेटरी नवल किशोर सिंह एवं उनके यूनियन के सदस्य, गुआ माइंस के जोनल सेक्रेटरी तूफान घोष, बिनोद सिंह, ब्रांच सेक्रेटरी सीके शर्मा, सौरभ केरकेट्टा, कौशिक बेलो, महेश बारला, मेघाहातुबुरु माइंस के जोनल सेक्रेटरी दीपक कुमार राम, एवं उनके यूनियन के सदस्य, किरीबुरू माइंस के विद्युत सरकार एवं उनके यूनियन के सदस्य बोकारो स्टील प्लांट के विभिन्न विभाग से भारी संख्या में कर्मी , प्रशासन और मीडिया कर्मी उपस्थित थे ।
इसे भी पढ़ें : Deoghar : स्मार्ट सर्फ व लेसिक तकनीक चश्मा हटाने का सबसे एडवांस तरीका : डॉ. भारती कश्यप