- सेल मेघाहातुबुरू में ओपनिंग मैच में रेलवे हाटिंग मेघाहातुबुरू ने दर्ज की जीत
गुवा : स्व. जयपाल सिंह मुण्डा मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता का 9वां संस्करण 26-11-2025 को सेल मेघाहातुबुरू में भव्य रूप से शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि फिलिप हपदगडा (इंडियन ब्योरो ऑफ माइनिंग इंबिस्टगेशन) और संजय सिंह, महाप्रबंधक (खान) ने हांकी स्टिक से बॉल हिट करके प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। स्व. जयपाल सिंह मुण्डा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर और अगरबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उद्घाटन अवसर पर ओपनिंग मैच मिर्चागड़ा किरीबुरू भरसेस और रेलवे हाटिंग मेघाहातुबुरू के बीच खेला गया, जिसमें रेलवे हाटिंग मेघाहातुबुरू ने 1 गोल करके मैत्री मैच में जीत हासिल की।
इसे भी पढ़ें : Gua : टाटा स्टील ने डीजीएमएस के तत्वावधान में आयोजित किया ‘वूमन इन माइनिंग’ कॉन्क्लेव
ओपनिंग मैच में रेलवे हाटिंग मेघाहातुबुरू ने जीता मैत्री मैच
ओपनिंग मैच में विजेता टीम रेलवे हाटिंग मेघाहातुबुरू को मेडल और ट्रॉफी से मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया, जबकि महाप्रबंधक संजय सिंह ने मिर्चागड़ा टीम को सम्मानित किया। प्रतियोगिता के आयोजक वीर सिंह मुंडा ने कहा कि स्व. जयपाल सिंह मुण्डा भारतीय आदिवासियों और झारखंड आंदोलन के एक महान नेता थे। वे राजनीतिज्ञ, पत्रकार, लेखक, शिक्षाविद् और हॉकी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी थे। उनकी कप्तानी में भारत ने 1928 के ओलंपिक में पहला स्वर्ण पदक जीता था। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच 02-12-2025 को आयोजित किया जाएगा और प्रतियोगिता 30-11-2025 से 01-12-2025 तक लगातार चलेगी।