Gua: छूट गए लोगों का नाम सर्वे कर जुड़वाएं उसके बाद सेल विस्थापित करें : विस्थापित

Spread the love

 

गुवा: गुवा सेल प्रबंधन सेल गुवा की लीज क्षेत्र में वर्षो लगातार निमार्ण कर रह रहे दर्जनों क्षेत्रों के निवासियों को चिन्हित किया गया है । जिसमें नानक नगर, ढीपा साईं, स्टेशन कॉलोनी, पुट साइडिंग क्षेत्र, डीबी क्षेत्र, डीबीसी सब स्टेशन,जाटाहाटिंग,पंचायत भवन क्षेत्र शामिल हैं। सेल प्रबंधन ने बीते शनिवार को नोटिस के माध्यम से सेल के जमीन पर निर्माण कर रह रहे लोगों को घर खाली करने का अंतिम चेतावनी दी गई है। इससे विस्थापित काफी चिंतित है। सेल प्रबंधन ने नोटिस के माध्यम से चेतावनी दी है कि जिन्हें चिन्हित किया गया है वह एक सप्ताह के अंदर अपने-अपने घरों को खाली कर दे और जिन लोगों को घरों को चिन्हित किया गया है उन्हें विस्थापित के तहत उन्हें वैध रूप से सेल ऑफिस आकर घर का चाबी ले ले। अन्यथा अतिक्रमण मुक्त नहीं करने पर उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सेल प्रबंधन द्वारा लिखित दिया जाए

इसी सूचना को लेकर गुवा बाजार स्थित ढ़ीपा साई में शनिवार देर शाम को नानक नगर और ढीपा साईं के सैकड़ों ग्रामीणों ने एक आपातकालीन सामूहिक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता झारखंड मजदूर यूनियन के महामंत्री हेमराज सोनार ने की। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विस्थापन की प्रक्रिया को लेकर स्थानीय निवासियों की बात सुनी जानी चाहिए और इसके लिए सेल गुवा प्रबंधन व बोकारो इस्पात संयंत्र से दो प्रमुख मांगें की जाएंगी: जिसमें विस्थापन के नियमों का सख्ती से पालन किया जाए। फिर से सर्वेक्षण कर वास्तविक स्थिति की निष्पक्ष जांच की जाए,ग्राम सभा कर यहां के लोगों को विस्थापित की जाए, जिस जगह रेलवे विस्थापितों को बसा रही है उसे जगह का सेल प्रबंधन द्वारा लिखित दिया जाए ताकि वहां से भी रेलवे विस्थापित ना करें। बैठक में उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि जब तक इस समस्या का स्थायी और न्यायोचित समाधान नहीं हो जाता, तब तक सभी लोग एकजुटता और संगठनबद्ध रहेंगे। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने यह स्पष्ट किया कि वे विकास के विरोधी नहीं हैं, लेकिन उनके मौलिक अधिकारों की अनदेखी कर विकास थोपा नहीं जाना चाहिए।

विस्थापितों को घर मुहैया करवाए

यदि विस्थापन अपरिहार्य है, तो पुनर्वास की समुचित योजना और वैकल्पिक आवास पहले सुनिश्चित किया जाए। गुवा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर जो स्थिति बनी है, वह सिर्फ जमीन का सवाल नहीं, बल्कि न्याय, मानवाधिकार और विकास के संतुलन की भी परीक्षा है। वहीं महामंत्री हेमराज सोनार ने कहा कि सेल प्रबंधन फिर से सर्वे कर सही विस्थापितों को घर मुहैया करवाए। इसके लिए हम लोगों ने यह निर्णय लिया कि सोमवार को 10 लोगों की कमेटी बनाकर झारखंड मजदूर यूनियन की अध्यक्षता में सेल प्रबंधन से वार्ता की जाएगी। जब तक सेल प्रबंधन छूट गए लोगों का नाम पुन: सर्वे कर लिस्ट में शामिल किया जाए अन्यथा हम सभी विस्थापित घर को खाली नहीं करेंगे। बैठक में झारखंड मजदूर यूनियन के महामंत्री हेमराज सोनार, पूर्व मुखिया कपिलेश्वर दोंगों, झामुमो के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुभाष दास, बेरोजगार संघ के अध्यक्ष उदय सिंह, चुन्नू सिंह शाहिद काफी संख्या में विस्थापित मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें : Deoghar: अनिल साह का निलंबन वापस हो, नहीं तो सामूहिक धरना देंगे जिले भर के मुखिया


Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur : शहीद उधम सिंह का बलिदान देशप्रेम की पराकाष्ठा का प्रतीक : अमरप्रीत सिंह काले

    Spread the love

    Spread the loveशहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि पर नमन परिवार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि जमशेदपुर : राष्ट्र के वीर सपूत, अद्वितीय साहस और अटूट संकल्प के प्रतीक, महान क्रांतिकारी शहीद…


    Spread the love

    Jamshedpur : परसुडीह दुष्कर्म पीड़िता एवं परिवार की सुनिश्चित होगी सुरक्षा : उपायुक्त 

    Spread the love

    Spread the loveपीड़ित बच्ची एवं परिवार को मिल रही धमकियों को लेकर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला जमशेदपुर :  परसुडीह थाना क्षेत्र में 25 जुलाई को पांच वर्षीय मासूम…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *