
- बारिश से जर्जर दीवार बनी हादसे की वजह, मलबे में दबने से घायल हुई थीं वृद्धा
- लगातार बारिश से संकट में ग्रामीण, कच्चे मकानों में रहना हो रहा खतरनाक
गुवा : सारंडा के छोटानागरा पंचायत के छोटाजामकुंडिया गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में “60 वर्षीय वृद्धा सन्मइत कुम्हार” की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उनका मिट्टी का कच्चा मकान बारिश के कारण कमजोर हो चुका था। वे घर के अंदर बैठी थीं तभी “अचानक मिट्टी की दीवार गिर गई” और वे मलबे में दब गईं। गंभीर रूप से घायल अवस्था में परिवार के लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और इलाज के लिए “मनोहरपुर अस्पताल” ले जाया गया। स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें राउरकेला रेफर किया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: साकची बाजार में दिनदहाड़े स्कूटी चोरी, CCTV में कैद वारदात
मृतका, गंगदा पंचायत के मुखिया सुखराम उर्फ राजू शांडिल की सास थीं। राजू शांडिल ने बताया कि यह हादसा एक “प्राकृतिक आपदा” है, जो पूरी तरह से बारिश और जर्जर निर्माण के कारण हुआ। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि “सरकारी मुआवजा योजना” के तहत मृतका के आश्रितों को सहायता दी जाए। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, “लगातार बारिश के कारण सारंडा क्षेत्र में कई कच्चे मकान असुरक्षित” हो गए हैं। लोग डर के साए में रह रहे हैं क्योंकि मिट्टी की दीवारें किसी भी समय गिर सकती हैं।