
हजारीबाग: हजारीबाग जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभनबे पहाड़ पर सोमवार सुबह अचानक भूस्खलन हो गया। लगातार हो रही तेज बारिश के कारण पहाड़ का बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे आ गया, जिससे भारी मात्रा में मिट्टी और पत्थर सड़क व आस-पास फैल गए।
हादसे में जनहानि नहीं, लेकिन डर का माहौल
घटना स्थल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर कई ग्रामीणों के घर हैं। सौभाग्य से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इलाके में भय का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा दृश्य उन्होंने पहले सिर्फ उत्तराखंड या हिमालयी राज्यों में देखा था।
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। मुफस्सिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में लोगों की आवाजाही रोक दी गई है। आपदा प्रबंधन दल को अलर्ट पर रखा गया है और मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी।
विशेषज्ञों की चेतावनी—खतरा अभी टला नहीं
भू-विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार बारिश से पहाड़ की मिट्टी ढीली हो गई है, जिससे अगले कुछ दिनों में और भूस्खलन हो सकता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: पुलिस मुठभेड़ में मारे गए पूर्व भाजपा नेता एवं JLKM प्रत्याशी सूर्या हांसदा