
रांची : दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद झारखंड सरकार ने पूरे राज्य में तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है. इसके तहत 4 और 5 अगस्त को सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ सभी सरकारी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. स्कूली शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह ने जानकारी दी कि इस अवधि में राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा. साथ ही राज्य के सभी विश्वविद्यालयों, उनके मुख्यालय, विभाग, अंगीभूत महाविद्यालयों और संबद्ध कॉलेजों में भी 4 और 5 अगस्त को छुट्टी घोषित की गई है. सरकार द्वारा यह निर्णय दिवंगत नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के प्रति श्रद्धांजलि स्वरूप लिया गया है. उनके निधन को झारखंड की सामाजिक और राजनीतिक चेतना के लिए अपूरणीय क्षति माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : Homage to Shibu Soren: दिल्ली से रांची पहुंचा दिशोंम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर