
खड़गपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल ने स्वच्छता अभियान 2025 के तहत पर्यावरण संरक्षण और हरित पहल को बढ़ावा देने के लिए बालेश्वर, खड़गपुर और मेचेदा रेलवे कॉलोनियों में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।
रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारों ने उत्साह के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कॉलोनियों में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए, जिससे न सिर्फ हरियाली बढ़ी बल्कि पर्यावरणीय संतुलन को भी मजबूती मिली।
खड़गपुर मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा –“यह वृक्षारोपण कार्यक्रम स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा है। हमारा उद्देश्य रेलवे परिसरों को और अधिक पर्यावरण-अनुकूल बनाना और सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल करना है। भविष्य में भी ऐसी गतिविधियाँ जारी रहेंगी।”
स्थानीय निवासियों और कर्मचारियों ने इस पहल को सराहा और कहा कि यह भावी पीढ़ियों के लिए बेहतर पर्यावरण सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
इसे भी पढ़ें : Saraikela: सरायकेला में नर्सिंग इस्पात कंपनी विस्तार का विरोध, बृहद ग्रामसभा से उठा विरोध का स्वर