Hyderabad Fire: चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 लोगों की दर्दनाक मौत

Spread the love

हैदराबाद: हैदराबाद के ऐतिहासिक चारमीनार के पास स्थित गुलजार हाउस इलाके में रविवार सुबह एक बहुमंज़िला इमारत में भीषण आग लगने से 17 लोगों की जान चली गई. आग सुबह करीब साढ़े छह बजे लगी, जिसकी सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के दल मौके पर पहुंचा. आग इतनी तेजी से फैली कि कई लोग अंदर फंस गए और बेहोश अवस्था में मिले.

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का निर्देश, पीएम मोदी की संवेदना
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सभी जरूरी राहत एवं बचाव कार्य तत्काल चलाने के निर्देश दिए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस त्रासदी पर दुख जताया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि “हैदराबाद में आग की घटना में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजन खोए हैं, उनके प्रति मेरी संवेदना है. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये तथा घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है.

केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी का दौरा
घटनास्थल का दौरा करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने बताया कि पुलिस से उन्हें 8 लोगों की मौत की प्रारंभिक जानकारी मिली थी, लेकिन अब तक 17 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मृतकों में कुछ मासूम बच्चे भी शामिल हैं.

AIMIM विधायक की प्रतिक्रिया
घटनास्थल पर पहुंचे AIMIM के एक विधायक ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार करीब 20 लोग घायल अवस्था में विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता देने के निर्देश दिए गए हैं.

शवों को इन अस्पतालों में रखा गया
मृतकों के शव हैदराबाद के विभिन्न अस्पतालों में रखे गए हैं, जिनकी सूची निम्नलिखित है:
यशोदा अस्पताल, मलकपेट: 8 शव
अपोलो अस्पताल, हैदरगुडा: 5 शव
अपोलो डीआरडीएल: 2 शव
उस्मानिया जनरल अस्पताल: 1 शव
केयर अस्पताल, नामपल्ली: 1 शव

 

इसे भी पढ़ें : Bokaro : पोक्सो एक्ट में कपड़ा दुकानदार को भेजा गया जेल


Spread the love
  • Related Posts

    Nagpur : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी, एक व्यक्ति गिरफ्तार

    Spread the love

    Spread the loveनागपुर :  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। इस मामले में…


    Spread the love

    Election commission : वोटर आईडी कार्ड मामले में चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को भेजा नोटिस

    Spread the love

    Spread the loveपटना : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *