
चांडिल : चांडिल वन क्षेत्र के अधीन ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में गजों के साथ लकड़बग्घा भी देखने को मिलता । वर्षों पहले तिरुलडीह थाना क्षेत्र के दक्षिण पूर्वी रेलवे के मुरी प्रमंडल अधीन तिरुलडीह स्टेशन से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर एक लकड़बाघा की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
हाइवा गाड़ी के चपेट में आ गया
वहीं रविवार को मिलनचौक से तिरूलडीह जाने वाले मुख्य सड़क सोड़ो मोड़ के पास एक लकड़बग्घा सड़क पार करने के दौरान हाइवा गाड़ी के चपेट में आ गया । इससे उसकी मौत हो गई । चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी को सूचना मिलने के बाद घटना स्थल परलपहुंच कर बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया गया। इसके बाद पंचनामा किया जाएगा ।
दलमा सेंचुरी ओर पुरुलिया जिला के अयोध्या पहाड़ से भोजन की तलाश में वन्य जीव जंतु विचरण करते हुए गांव में आ जा रहे है। यह प्रजाति विलुप्त की कगार पर हैं। वन और पर्यावरण विभाग इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए । जिसे जीवजंतु का पूर्ण रूप से संरक्षण होसके।