
बहरागोड़ाः बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत दूधकुंडी गांव में रविवार को ग्राम पूजा का आयोजन किया गया. जिसमें गांव के लोगों ने श्रद्धा व भक्तिभाव से ग्राम देवता की पूजा अर्चना की. इस अवसर पर पुजारी जय कृष्णा सिंह ने विधि विधान के अनुसार पूजा अर्चना किया. इस अवसर पर गांव के युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला. बताते चलें कि आसपास के कई गांवों में बांग्ला संस्कृति के अनुसार ग्राम पूजा की परंपरा है. जिसे प्रत्येक वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है.
सुख-शांति एवं समृद्ध की कामना की जाती है
गांव के पूजा स्थल जिसे ग्रामस्थान कहा जाता है, वहां गांव के लोग एकत्रित होकर मिट्टी के प्रतीक चिन्हों में देवी- देवताओं की स्थापना कर गांव की सुख-शांति एवं समृद्ध की कामना करते हैं. ग्राम देवता की पूजा में चढ़ाई जाने वाली बताशे व दूध-आटे व शक्कर के प्रसाद का सेवन किया जाता है. दूधकुंडी गांव में इसी परंपरा को निभाते हुए ग्रामीणों ने ग्राम देवता की पूजा कर गांव की सुख-शांति व मंगल कामना की. मान्यता है कि ऐसा करने से प्राकृतिक प्रकोपों से बचाव होता है तथा गांव की सुरक्षा बनी रहती है. इस मौके पर रबि सिंह, अनिमेष साहू,दीपक नायक, शिव शंकर सिंह, सत्यजीत सिंह,जोहर नायक, सनातन नायक, अर्जुन मुंडा आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन ने मनाया हनुमान जन्मोत्सव, भक्तों में उमड़ा उत्साह