Gaya : गया में लड़की से एंबुलेंस में गैंगरेप, होमगार्ड बहाली के फिजिकल टेस्ट में हुई थी बेहोश

Spread the love

गया : बिहार के बोधगया में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां होमगार्ड की एक 26 वर्षीय महिला अभ्यर्थी के साथ चलती एंबुलेंस में सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. यह घटना बोधगया स्थित बीएमपी-3 में होमगार्ड भर्ती की प्रक्रिया के दौरान हुई है. जानकारी के अनुसार, फिजिकल टेस्ट के समय युवती की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. जिसके बाद उसे तत्काल मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. हालांकि महिला का आरोप है कि रास्ते में ही एंबुलेंस में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वह बेहोशी की हालत में थी, जब एंबुलेंस में मौजूद तीन से चार लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता इमामगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है और वर्तमान में उसका इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.

पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

बोधगया थाने में पीड़िता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. एसएसपी आनंद कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. बोधगया के एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले में पूरी तत्परता से कार्रवाई कर रही है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है, और अन्य संदिग्धों की तलाश में छापेमारी जारी है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि एंबुलेंस में उस समय और कौन-कौन मौजूद था. इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, और कानून के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी.

“एंबुलेंस में होमगार्ड की महिला अभ्यर्थी के साथ दुष्कर्म की घटना की गई है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में कौन-कौन लोग शामिल है, इसका पता किया जा रहा है. जल्द ही सभी संलिप्तों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.”

इसे भी पढ़ें : Saraikela: “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान को मिला डिजिटल कवच, बेटियां सीख रही हैं डिजिटल सुरक्षा


Spread the love

Related Posts

Deoghar : इलाजरत शिक्षा मंत्री को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने को दिल्ली रवाना हुए स्वास्थ्य मंत्री

Spread the love

Spread the loveदेवघर : झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शनिवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी देवघर एयरपोर्ट…


Spread the love

organ transport : बेंगलुरु में पहली बार मेट्रो से liver ट्रांसप्लांट अस्पताल तक पहुंचा

Spread the love

Spread the love55 मिनट में 31 KM का सफर तय कर बचाई गई युवक की जान बेंगलूरू :  बेंगलुरु में इतिहास रचते हुए पहली बार एक लिवर को नम्मा मेट्रो…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *