
जमशेदपुर: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में श्रम, नियोजन एवं कौशल विकास से जुड़ी समीक्षा बैठक आयोजित हुई। डीसी ने स्पष्ट कहा कि मजदूरों, पात्र नागरिकों और युवाओं को मिलने वाले सरकारी लाभ में कोई देरी नहीं होनी चाहिए और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी हो।
बैठक में श्रम अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि सभी तकनीकी विभाग अपने ठेकेदारों के अधीन कार्यरत मजदूरों का पंजीकरण सुनिश्चित करें। मजदूरों की मृत्यु की स्थिति में चार घंटे के भीतर सभी औपचारिकताएं पूरी कर श्रमिक मृत्यु सहायता योजना के तहत राशि परिजनों को दी जाए। सेफ्टी किट वितरण में भी पात्र लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने और प्रक्रिया तेज करने पर जोर दिया गया।
डीसी ने निर्देश दिए कि श्रमिक चिकित्सा सहायता योजना के लाभ के लिए सिविल सर्जन और एमजीएम अस्पताल के साथ समन्वय बनाया जाए, ताकि मजदूर वर्ग के मरीज शीघ्र योजना के दायरे में आ सकें।
नियोजन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार मेला और कौशल प्रशिक्षण शिविर नियमित रूप से हों। साथ ही उद्योगों और प्रतिष्ठानों में स्थानीय नियोजन को प्राथमिकता दी जाए।
बैठक में सभी विभागों को आपसी तालमेल बनाए रखने और श्रमिक कल्याणकारी व सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का व्यापक प्रचार करने पर बल दिया गया, ताकि अधिक से अधिक श्रमिक वर्ग लाभान्वित हो सके।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बैंकों में पड़ी विभागीय राशियां तुरंत समेकित निधि में जमा हों – सरयू राय