Jamshedpur: जमशेदपुर में बुजुर्गों ने साझा की समस्याएं, DLSA ने दिलाया भरोसा

Spread the love

जमशेदपुर:  धतकीडीह स्थित जीवन ज्योति संस्था के परिसर में  वरिष्ठ नागरिकों के कानूनी अधिकारों को लेकर एक विशेष विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के सचिव धर्मेंद्र कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने बुजुर्गों से अपील की कि वे माह में कम-से-कम एक बार नया कोर्ट स्थित डालसा कार्यालय जरूर आएं और अपनी समस्याएं साझा करें।

डालसा देगा निःशुल्क और त्वरित कानूनी मदद
धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि डालसा में किसी भी प्रकार की कानूनी सलाह पूरी तरह मुफ्त है। उन्होंने कहा, “बुजुर्गों को थाने में या घर में किसी भी तरह की परेशानी हो, डालसा के प्रतिनिधि हर थाने में उपलब्ध हैं — बेझिझक संपर्क करें।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मेंटेनेंस (भरण-पोषण) का अधिकार सिर्फ पुत्र से ही नहीं बल्कि विवाहित बेटी से भी मिल सकता है, जो कई को नहीं पता होता।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था के महासचिव मनोज मिश्रा ने सुझाव दिया कि हर थाने में बुजुर्गों के लिए अलग हेल्प डेस्क बने। उन्होंने इस दिशा में डालसा के हस्तक्षेप की मांग की। संस्था के अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार ने भी कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बुजुर्गों पर हो रहे उत्पीड़न के कई मामलों की जानकारी साझा की और न्याय दिलाने की अपील की।

डालसा की भूमिका और सेवाएं
एलएडीसी सदस्य व अधिवक्ता योगिता कुमारी ने डालसा की संरचना, कार्यप्रणाली और इसके तहत मिलने वाली सेवाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा: “डालसा जरूरतमंद, दिव्यांग, महिला, मानसिक रूप से पीड़ित और बुजुर्गों के लिए न्याय का आसान और सुलभ माध्यम है।” उन्होंने घरेलू हिंसा, सड़क दुर्घटना और मानसिक उत्पीड़न जैसे विषयों पर भी जानकारी दी।

कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों के पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत के साथ हुई। उपाध्यक्ष रवि शंकर ने जीवन ज्योति संस्था का परिचय दिया और आर.बी. सहाय ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। प्रमुख नामों में शामिल हैं:
नवीन कुमार (अर्बन सर्विसेज), नागेन्द्र कुमार, दिलीप जायसवाल, सुनील पांडेय, मनोज कुमार, अंकित, महेश चौबे, शैलेन्द्र सिन्हा, शुभश्री दत्ता, रेणु सिंह, सरोज देवी, स्नेहलता चंद्रवंशी, शिशिर डे, जगन्नाथ मोहंती, किशोर वर्मा, बी.के. दास, एल.बी. प्रसाद, उत्तम दत्ता, जे.पी. सिंह, ज्योति उपाध्याय, अमरेश सिन्हा, आर.एस. मिश्रा, सुभाष मिश्रा, संजय भद्र, विजय शर्मा समेत दर्जनों अन्य लोग।

 

 

इसे भी पढ़ें :

Jamshedpur: 10 अगस्त से देशभर में व्यापारी चलाएंगे राष्ट्रीय स्वदेशी अभियान, जमशेदपुर चैप्टर भी करेगा शुरुआत

Spread the love

Related Posts

Chandil : नीमडीह प्रखंड के झामुमो कार्योंकर्ताओं ने दिवंगत गुरूजी शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि 

Spread the love

Spread the loveचांडिल : नीमडीह प्रखंड अंतर्गत डाक बांग्ला में मंगलवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन क़े निधन मे श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया गया। जिसमें नीमडीह प्रखंड क़े झामुमो कार्योंकर्ताओं…


Spread the love

Jamshedpur : मिर्जाडीह में ग्रामीणों के विरोध के बाद टाटा स्टील व अंचल के कर्मचारी बैरंग लौटे 

Spread the love

Spread the loveग्रामीणों का आरोप राजकीय शोक के दौरान ऐसी गतिविधि साजिश का हिस्सा जमशेदपुर : एनएच 33 से सटे मिर्जाडीह में बंदोबस्त जमीन की घेराबंदी करने पहुंचे टाटा स्टील…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *