
संत कबीर नगर : उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से पूरे गांव के सामने शादी करा दी. यहीं नहीं पत्नी से हुए दो बच्चों को भी उक्त शख्स ने अपने पास ही रख लिया और पत्नी को प्रेमी के साथ नई जीवन की शुरुआत करने के लिए छोड़ दिया.जानकारी के मुताबिक संत कबीर नगर स्थित धनघटा थाना क्षेत्र के कटार जेत गांव में बबलू अपनी पत्नी राधिका और 2 बच्चों के साथ खुशी-खुशी रहता था. बबलू की शादी राधिका के साथ साल 2017 में हुई थी. शादी के बाद दोनों के 2 बच्चे हुए. मगर अब बबलू और राधिका क्षेत्र में जबरदस्त चर्चा का विषय बने हुए हैं. वजह है बबलू ने अपनी पत्नी राधिका की शादी किसी दूसरे शख्स के साथ करवा दी. जिस युवक के साथ बबलू ने अपनी पत्नी की शादी करवाई है, वह उसका प्रेमी है. पत्नी राधिका ने भी अपने प्रेमी के लिए सिर्फ अपने पति को ही नहीं बल्कि अपने दोनों बच्चों तक को छोड़ दिया .
इसे भी पढ़ें : New delhi : जस्टिस वर्मा के आवास से बरामद नकदी मामले में F.I.R दर्ज करने की याचिका पर तत्काल सुनवाई से शीर्ष कोर्ट का इंकार
गांव में चर्चा का विषय बनी शादी
जानकारी के मुताबिक बबलू काम के सिलसिले से अक्सर बाहर रहता था. इसी बीच राधिका की गांव के रहने वाले एक युवक से आंखें चार हो गईं. यह रिश्ता धीरे-धीरे गांव में चर्चा का विषय हो गया. जब यह बात बबलू के पति को पता लगी तो उसने पहले पत्नी को समझाने का प्रयास किया. जब इससे बात नहीं बनी तो उसने गांव वालों के सामने यह बात रखी कि मेरी पत्नी तय करेगी कि वह मेरे साथ रहना चाहती है, या फिर अपने प्रेमी के साथ ? महिला ने जवाब में प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई तो तो सारा समाज हैरान रह गया. ऐसे में पति ने पत्नी को सहर्ष प्रेमी को सौंप देने का फैसला किया. पति ने कहा कि वो प्रेमी से शादी कर ले. बच्चों को वो अपने साथ रखेगा और उन्हें पालेगा. पत्नी बच्चों को छोड़ने को राजी हो गई. ऐसे में पहले पति-पत्नी कोर्ट गए नोटरी बनवाई और फिर मंदिर में पति ने पत्नी की उसके प्रेमी से शादी करा दी.
इसे भी पढ़ें : Mental health : झारखंड में कुल आबादी का 11.6 प्रतिशत लोग मानसिक रोग के शिकार : डॉ. दीपक गिरी