
चाईबासा: मारवाड़ी युवा मंच, चाईबासा शाखा ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए अपने सभी प्याऊओं को सुचारु रूप से संचालित करने का सराहनीय निर्णय लिया. मंच ने प्याऊओं की टंकियों की गहन सफाई करवाई तथा सभी फिल्टर और वॉटर कूलरों की मरम्मत सुनिश्चित की. इसका उद्देश्य आम नागरिकों को स्वच्छ और ठंडा पेयजल आसानी से उपलब्ध कराना है.
गर्मी में प्याऊओं का महत्व
गर्मियों के मौसम में तपती धूप और उमस भरी गर्मी से राहत दिलाने के लिए प्याऊओं की उपयोगिता और भी बढ़ जाती है. खासतौर पर राहगीरों, मजदूरों और यात्रियों के लिए ये प्याऊ किसी वरदान से कम नहीं होते. निःशुल्क उपलब्ध शीतल जल न केवल प्यास बुझाता है, बल्कि थकान और गर्मी जनित स्वास्थ्य समस्याओं से भी बचाव करता है.
स्थानीय संस्थाओं का सहयोग
इस पुण्य कार्य में स्थानीय फिल्टर जंक्शन ने निःशुल्क मरम्मत सेवाएँ देकर मंच का सहयोग किया. इसके अतिरिक्त, एस.आर. रूंगटा ग्रुप के साथ मिलकर शहर के प्रमुख स्थानों—पोस्ट ऑफिस चौक, रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 और 2, बंगला विद्यालय तथा पिलाई हाल चौक पर प्याऊ स्थापित किए गए हैं. ये प्याऊ सालभर लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं.
पशु-पक्षियों के लिए भी विशेष व्यवस्था
मारवाड़ी युवा मंच सिर्फ मानव सेवा तक ही सीमित नहीं है. आने वाले दिनों में पशु-पक्षियों के लिए भी जल उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है. मंच द्वारा नाद (पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था) और अस्थायी प्याऊ स्थापित किए जाएंगे. गर्मी के कारण जल स्रोतों के सूखने से जीव-जंतुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यह पहल पर्यावरण संरक्षण और जीव-जन्तुओं के प्रति मंच की संवेदनशीलता को दर्शाती है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: कारोबारियों ने JLKM नेता गोपेश महतो के खिलाफ उठाई आवाज – मजदूर आंदोलन की आड़ में वसूली का आरोप