नई दिल्ली: महिला विश्व कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराकर जीत दर्ज की। इससे पहले हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम ने श्रीलंका को हराया था। रविवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 247 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया दम
भारत के लिए क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि स्नेह राणा ने दो विकेट लिए।
पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। ओपनर मुनीबा अली (2) रनआउट हुईं, जो मैच का पहला बड़ा मोड़ साबित हुआ। इसके बाद क्रांति गौड़ ने लगातार दो विकेट चटकाए — सदफ शमास (6) कैच आउट और आलिया रियाज (2) बोल्ड। पाकिस्तान का स्कोर उस समय 26/3 था।
सिदरा अमीन (81) ने धैर्यपूर्वक खेलते हुए टीम को संभालने की कोशिश की और नतालिया परवेज (33) के साथ 69 रन की साझेदारी की। लेकिन जैसे ही यह साझेदारी टूटी, भारत की स्पिन जोड़ी दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा ने मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। पाकिस्तान पूरी टीम 43वें ओवर में 159 रन पर आउट हुई।
भारत की पारी: संयम और ताबड़तोड़ शॉट
ओपनर प्रतिका रावल (31) ने तेज शुरुआत दी और डायना बेग की गेंद पर लगातार तीन चौके लगाए। लेकिन स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (23) पावरप्ले में एलबीडब्ल्यू आउट हो गईं।
हरलीन देओल (46) ने पारी को संभाला। उन्होंने हरमनप्रीत कौर (19) के साथ 39 रन की साझेदारी और जेमिमा रॉड्रिग्स (32) के साथ 45 रन की साझेदारी की।
इसके बाद दीप्ति शर्मा (25) और स्नेह राणा (20) ने मिलकर 42 रन की अहम साझेदारी की। अंतिम ओवरों में ऋचा घोष (35 रन, 20 गेंदों पर) ने ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुँचाया।
पाकिस्तान की ओर से डायना बेग ने 4 विकेट, सादिया इकबाल और कप्तान फातिमा सना ने दो-दो विकेट लिए। रमीन शमीम और नाशरा संधू ने एक-एक विकेट चटकाए।
रिकॉर्ड और महत्वपूर्ण तथ्य
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ महिला वनडे में 12 मैचों में 12वीं जीत दर्ज की। कप्तान हरमनप्रीत कौर की टीम ने श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों को हराकर अपना अभियान मजबूत किया।