
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के डोमजुड़ी पंचायत अंतर्गत मालबँधी गांव में मंगलवार को पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने किया। इस दौरान ग्रामीणों और विद्यार्थियों को नशा मुक्ति, साइबर अपराध और महिला से जुड़े अपराधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
अभियान के तहत विद्यालय के बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री और महिलाओं के बीच छाता का वितरण किया गया। मौके पर थाना प्रभारी ने महिलाओं को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई।
थाना प्रभारी ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में फंस रही है, जिससे न सिर्फ शारीरिक और मानसिक नुकसान होता है बल्कि समाज भी प्रभावित होता है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवन अपनाने की अपील की।
ग्रामीणों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया और कहा कि इस तरह के अभियान से समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा। उनका मानना है कि आने वाली पीढ़ी को नशा मुक्त और सुरक्षित वातावरण देने के लिए ऐसे कार्यक्रम जरूरी हैं।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: टाटानगर ओवरब्रिज पर रफ्तार का कहर, सब्जी विक्रेता को रौंदा – टेंपो को भी मारी टक्कर