
खड़गपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ललित मोहन पांडे ने शुक्रवार को मिदनापुर स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अमृत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कामों की समीक्षा की। डीआरएम ने पैनल रूम, स्टेशन परिसर, पॉइंट्स और क्रॉसओवर का निरीक्षण करते हुए यात्री सुविधाओं, स्वच्छता और आधुनिकीकरण पर विशेष जोर दिया। उन्होंने सुरक्षा मानकों के सख्त पालन की भी हिदायत दी।
निरीक्षण के दौरान पांडे ने नीमपुरा थ्रू और रिसेप्शन यार्ड का भी विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। यहां उन्होंने यार्ड प्रबंधन और परिचालन दक्षता का जायजा लिया। साथ ही, रेलगाड़ियों की सुरक्षित और निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने पर बल दिया।
खड़गपुर मंडल लगातार बुनियादी ढांचे को उन्नत करने और यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं देने पर काम कर रहा है। डीआरएम का यह निरीक्षण इसी प्रयास का हिस्सा है। रेलवे को उम्मीद है कि इससे न सिर्फ सुरक्षा में मजबूती आएगी, बल्कि यात्रियों को बेहतर और भरोसेमंद सेवाएं भी मिलेंगी।
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: विजय-II खदान बंदी से ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, मंत्री दीपक बिरुवा का किया घेराव