Inter District Senior Women’s Cricket: अनामिका-चाँदमुनी की जोड़ी ने दिलाया जीत का स्वाद, चमकी चाईबासा की बेटियाँ

Spread the love

चाईबासा: अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के सुपर डिवीजन के पहले मुकाबले में मेज़बान पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बोकारो को दो विकेट से पराजित कर फाइनल में पहुँचने की अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया.

अनामिका की धारदार गेंदबाज़ी, चाँदमुनी की संयमित बल्लेबाज़ी

मैच की नायिका रहीं अनामिका कुमारी, जिन्होंने 25 रन देकर 4 विकेट लेकर बोकारो की कमर तोड़ दी. दूसरी ओर, बल्लेबाज़ी में चाँदमुनी पुरती ने नाबाद 38 रन की अहम पारी खेली और टीम को लक्ष्य तक पहुँचाया. उनकी यह पारी पाँच चौकों से सजी हुई थी और उन्होंने दबाव के क्षणों में धैर्य का परिचय दिया. मुकाबला चाईबासा स्थित बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. भारी बारिश के कारण खेल दो घंटे विलंब से प्रारंभ हुआ. दोनों अंपायरों ने मिलकर निर्णय लिया कि मैच 36-36 ओवर का कराया जाएगा.

बोकारो की पारी – शुरुआती झटकों के बाद भी सम्मानजनक स्कोर

बोकारो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और निर्धारित 36 ओवर में 9 विकेट पर 138 रन बनाए. शुरुआती 8 विकेट 97 रन पर गिर गए थे. परंतु नौवें नंबर की बल्लेबाज़ रिन्नी बर्मन ने 26 रन की साहसिक पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया. आभा चौहान ने 30, कप्तान खुशबू कुमारी ने 19 और विजेता ने 17 रन बनाए.

चाईबासा की गेंदबाज़ी – अनुशासित और धारदार

अनामिका के अलावा कप्तान प्रियंका सवैयाँ ने 2 विकेट लिए. इसरानी सोरेन और सीता सिंकु को एक-एक सफलता मिली. टीम ने सामूहिक प्रयास से बोकारो को बड़े स्कोर से वंचित रखा.

लक्ष्य का पीछा – रोमांच और संतुलन के बीच

139 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने 31.1 ओवर में आठ विकेट खोकर जीत हासिल की. चाँदमुनी की नाबाद 38 रनों की पारी निर्णायक रही. रश्मि गुड़िया ने 32, अनामिका कुमारी ने 21 और कप्तान प्रियंका सवैयाँ ने 10 रनों का योगदान दिया. बोकारो की ओर से खुशबू कुमारी ने 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए.

मैच का समापन – सम्मान और प्रेरणा

मैच के अंत में हुए पुरस्कार वितरण समारोह में अनामिका कुमारी को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया. उन्हें ₹5000 का नकद पुरस्कार मैच पर्यवेक्षक एवं जेएससीए महिला चयन समिति की सदस्य चरणजीत कौर ने प्रदान किया.

 

इसे भी पढ़ें : Inter District Senior Women’s Cricket: बोकारो की लगातार तीसरी जीत, रामगढ़ को 166 रनों से दी करारी शिकस्त

 


Spread the love

Related Posts

Saraikela: सरायकेला में होगा U-23 कुश्ती ट्रायल, चयनित पहलवानों को मिलेगा राज्य स्तर पर मौका

Spread the love

Spread the loveसरायकेला:  सरायकेला-खरसावां जिले के अंडर-23 खिलाड़ियों के लिए जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 3 अगस्त 2025, रविवार को तय किया गया है. यह चयन ट्रायल सुबह 9…


Spread the love

Jamshedpur : शहीद उधम सिंह का बलिदान देशप्रेम की पराकाष्ठा का प्रतीक : अमरप्रीत सिंह काले

Spread the love

Spread the loveशहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि पर नमन परिवार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि जमशेदपुर : राष्ट्र के वीर सपूत, अद्वितीय साहस और अटूट संकल्प के प्रतीक, महान क्रांतिकारी शहीद…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *