
देवघर: झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार ने दिल्ली स्थित न्यू झारखंड भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भेंट कर दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली. अजय कुमार ने गुरुजी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि उनके सान्निध्य और मार्गदर्शन की झारखंड को अब भी आवश्यकता है.
अजय कुमार ने कहा कि शिबू सोरेन का झारखंड के निर्माण में सर्वाधिक योगदान रहा है. उन्होंने यह राज्य सिर्फ भूगोल के आधार पर नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय की भावना से प्राप्त किया. उन्होंने बताया कि गुरुजी का उद्देश्य यह था कि यहां के आदिवासी, दलित और पिछड़े समाज को उनका हक और अधिकार मिले.
मुख्यमंत्री के नेतृत्व की सराहना करते हुए अजय कुमार ने कहा कि राज्य आज विकास की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने विश्वास जताया कि गुरुजी का आशीर्वाद और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सक्रियता झारखंड को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी.
अजय कुमार ने कहा कि देवघर में इस वर्ष की श्रावणी मेला व्यवस्था पहले की तुलना में कहीं बेहतर है. मुख्यमंत्री स्वयं दिल्ली में रहकर भी मेले की हर गतिविधि पर नज़र बनाए हुए हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ इस संबंध में बैठक भी की है.
मेले की तैयारियों को लेकर अब तक तीन बार राज्य के पर्यटन और स्वास्थ्य मंत्री देवघर का दौरा कर चुके हैं. अजय कुमार ने कहा कि सरकार इस बात के लिए कृतसंकल्प है कि कांवरियों को बेहतर सुविधा मिले और वे देवघर से एक सकारात्मक अनुभूति लेकर लौटें.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: संक्रांति पर बाबा दरबार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, बांग्ला सावन भी शुरू