ISRO YUVIKA 2025: अंतरिक्ष विज्ञान में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए सुनहरा अवसर, आवेदन की अंतिम तिथि आज

Spread the love

नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कक्षा 9 के छात्रों के लिए ‘युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम’ (युविका) 2025 शुरू किया है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि को प्रोत्साहित करना और उन्हें इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित करना है. इच्छुक छात्रों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 24 फरवरी, 2025 से शुरू हो चुकी है, और यह 23 मार्च, 2025 तक जारी रहेगी. चयनित छात्रों की सूची 7 अप्रैल, 2025 को प्रकाशित की जाएगी.

युविका 2025 का उद्देश्य

युविका 2025 कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान, उपग्रह प्रौद्योगिकी और अनुसंधान के क्षेत्रों में गहरी जानकारी प्रदान करना है. यह दो सप्ताह का आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम इसरो के सात केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा, जहां छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विभिन्न पहलुओं का अनुभव मिलेगा.
इस कार्यक्रम को ‘कैच देम यंग’ थीम पर आधारित किया गया है, जिसका उद्देश्य छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान और अनुसंधान की प्रारंभिक समझ देना है, जिससे वे इस क्षेत्र में गहरी रुचि और ज्ञान विकसित कर सकें. इस पहल से छात्र अंतरिक्ष अनुसंधान के वास्तविक कार्यों और संभावनाओं को करीब से जानने का अवसर प्राप्त करेंगे.

कार्यक्रम की समय-सीमा और रिपोर्टिंग प्रक्रिया

• चयनित छात्रों को 18 मई, 2025 तक अपने निर्धारित इसरो केंद्रों पर रिपोर्ट करना होगा.
• प्रशिक्षण 19 मई से 30 मई, 2025 तक चलेगा.
• कार्यक्रम की समाप्ति के बाद, छात्र 31 मई, 2025 को अपने-अपने केंद्रों से प्रस्थान करेंगे.

कैसे करें आवेदन?

आवेदन प्रक्रिया बहुत सरल है, और इच्छुक छात्र निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://jigyasa.iirs.gov.in/yuvika पर जाएं.
2. वहां दिए गए “इसरो युविका 2025 पंजीकरण” लिंक पर क्लिक करें.
3. एक नई पंजीकरण विंडो खुलेगी.
4. आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी सही-सही भरें.
5. मांगे गए दस्तावेजों को निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें.
6. सभी जानकारी भरने के बाद, फॉर्म सबमिट करें.
7. भविष्य में जरूरत पड़ने पर फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें.

 

इसे भी पढ़ें : Google Summer Internship 2025: क्या आप भी बनाना चाहते हैं गूगल का हिस्सा? जानें समर इंटर्नशिप के बारे में 


Spread the love

Related Posts

DAV चिड़िया में गूंजा विकसित भारत का संकल्प, छात्रों ने ली शपथ

Spread the love

Spread the loveमनोहरपुर:  डीएवी पब्लिक स्कूल, चिड़िया में ‘युवा मंथन, विकसित भारत’ कार्यक्रम का आयोजन पूरे उत्साह और संकल्प के साथ किया गया. कार्यक्रम सीबीएसई, नई दिल्ली के मार्गदर्शन में…


Spread the love

Saraikela: मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय की प्रदर्शनी में दिखा नवाचार, प्लास्टिक मैनेजमेंट मॉडल को मिला प्रथम स्थान

Spread the love

Spread the loveसरायकेला:  सरायकेला स्थित कुमार विजय प्रताप सिंहदेव मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा 6 से 12…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *