
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने सप्लीमेंट्री परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं। मैट्रिक की सप्लीमेंट्री परीक्षा 23 अगस्त से 29 अगस्त तक और इंटर की सप्लीमेंट्री परीक्षा 23 अगस्त से 1 सितंबर तक आयोजित होगी।
दोनों परीक्षाएं दो पाली में होंगी पहली पाली सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक। प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 सितंबर से 8 सितंबर तक संबंधित स्कूलों में होंगी।
इस साल मैट्रिक और इंटर में कुल 7,83,711 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। इसमें मैट्रिक में 91.71% और इंटर में 95.62% छात्र पास हुए थे। बाकी छात्र या तो मार्जिनल थे या फेल हो गए थे। इन्हीं के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन हो रहा है।
JAC अध्यक्ष नटवा हांसदा ने बताया कि इस साल करीब 25 हजार छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल होंगे। एडमिट कार्ड 18 अगस्त से JAC की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
प्रैक्टिकल के अंक 3 से 9 सितंबर के बीच वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे जबकि एक प्रति 12 सितंबर तक JAC कार्यालय में जमा करनी होगी।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जमशेदपुर में 106 वाहिनी की भव्य तिरंगा यात्रा, गूंजे देशभक्ति के नारे