
जादूगोड़ा: आयडा द्वारा रुआम में आवंटित जमीन पर खिजाल स्टार्च नामक कंपनी पर मजदूरों का शोषण करने के आरोप लगे हैं। कंपनी में काम कर रहे 50 से अधिक मजदूरों को बीते तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। मजदूरों का कहना है कि उन्होंने जून, जुलाई और अगस्त तक की मेहनताना पसीना बहाया, लेकिन आज तक तनख्वाह नहीं दी गई।
तेरगा गांव के मजदूरों – सरकार सोरेन, लख्खी लोहार, मनोहर दास, डॉमिनिक टेटे, पुकलु कर्मकार, शंकर किस्कू, राजेश सोरेन, विनोद सोरेन, बुढ़ान किस्कू, टिका राम हांसदा, मोहन सोरेन और अन्य ने आरोप लगाया कि कंपनी काम तो करा रही है लेकिन भुगतान नहीं कर रही।
उन्होंने बताया कि इस मामले की कई बार संवेदक गंगाराम से शिकायत की गई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।
मजदूरों ने साफ कहा है कि अगर एक सप्ताह के भीतर बकाया वेतन नहीं मिला तो वे कंपनी का गेट बंद कर आंदोलन शुरू करेंगे और संवेदक को बाहर का रास्ता दिखाएंगे।
मजदूरों ने अफसोस जताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अब तक उनकी सुध नहीं ली। उन्होंने कहा कि सवाल सिर्फ मजदूरी का नहीं, बल्कि उनके परिवार की रोटी-रोज़ी का है। मजदूरों ने उम्मीद जताई कि प्रशासन और प्रतिनिधि इस मामले में हस्तक्षेप कर जल्द उनका हक दिलाएंगे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: मारवाड़ी समाज ने रंग और उमंग से सजाया सिंधारा महोत्सव, नवविवाहितों में दिखा उत्साह