
,
जादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के गालूडीह बराज के पास 65 वर्षीय एक अज्ञात वृद्ध का शव बरामद हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि वृद्ध की मानसीक स्थिति ठिक नहीं थी उसकी मौत ठंड लगने से हो गई है। वह भीख मांग कर अपना गुजरा करता था। घटना के बाद जादूगोड़ा पुलिस ने शव को को कब्जे में लेकर यूसिल शीतगृह में रख दिय है। ताकि पहचान के बाद उसके शव को परिजनों को सौंपा जा सके।
इसे भी पढ़े : Deoghar : मकर संक्रांति पर लोगों ने लगाई शिवगंगा में आस्था की डुबकी, बाबा बैद्यनाथ को लगा तिल और खिचड़ी का भोग