
जादूगोड़ा: पूर्वी सिंहभूम जिले की विलुप्तप्राय सबर जनजाति की बदहाल स्थिति को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के मुसाबनी अंतर्गत पारुलिया पंचायत के बाली ढीपाग्राम में गुरुवार को भाजपा नेता और घाटशिला विधानसभा से प्रत्याशी रहे बाबू लाल सोरेन पहुंचे। यहां उन्होंने हबलू सबर (50 वर्ष) समेत चार भाइयों की दयनीय हालत देखकर सरकार और अधिकारियों पर तीखा हमला बोला।
बाबू लाल सोरेन ने आरोप लगाया कि झारखंड की अबुआ सरकार में सबर जनजाति के नाम पर आने वाली योजनाओं और विकास की राशि अधिकारी ही डकार जा रहे हैं। परिणामस्वरूप यह समुदाय जर्जर सरकारी भवनों में भूखे-प्यासे जीने को विवश है और विलुप्ति की कगार पर है।
उन्होंने कहा कि सबर परिवारों को अब भूख से मरने नहीं दिया जाएगा। “सेवा ही लक्ष्य” अभियान के तहत घाटशिला विधानसभा के सभी सबर परिवारों की पहचान कर हर महीने उन्हें राशन उपलब्ध कराया जाएगा। इसी क्रम में उन्होंने मौके पर हबलू सबर के परिवार को एक बोरा चावल देकर राहत पहुंचाई।
इस दौरान भाजपा नेता रघु टुडु, मुखिया भीमा, विमल मार्डी, रमेश माझी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। सबने एक स्वर में सबर समुदाय के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: मानगो फ्लाईओवर का नाम शहीद खुदीराम बोस पर रखने की उठी मांग, सरयू राय से मिला प्रतिनिधिमंडल