
जादूगोड़ा: भाजपा नेता और घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी बाबू लाल सोरेन ने सोमवार को जादूगोड़ा मोड़ चौक पर जननायक स्वर्गीय शिबू सोरेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर शोकसभा का आयोजन भी किया गया, जहां उन्होंने दिवंगत नेता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
सभा को संबोधित करते हुए बाबू लाल सोरेन ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन का सपना था कि 28 जिलों को मिलाकर एक पूर्ण झारखंड राज्य बने, लेकिन आज की स्थिति में केवल 18 जिलों को ही इसमें शामिल किया गया है। उन्होंने इस अधूरे सपने को पूरा करने की प्रतिबद्धता जताते हुए घोषणा की कि जल्द ही “शिबू सोरेन सेना” का गठन किया जाएगा।
बाबू लाल ने बताया कि बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड में जो 10 जिले झारखंड में शामिल नहीं हो सके हैं, उन्हें भी जोड़ने के लिए एक बड़ा जनांदोलन छेड़ा जाएगा। उनका मानना है कि यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी जिससे दिशोम गुरु की आत्मा को शांति मिल सकेगी।
इस शोकसभा में उन्होंने प्रस्ताव भी रखा, जिसे वहां मौजूद समर्थकों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया। बाबू लाल सोरेन ने स्पष्ट किया कि जल्द ही इसकी विस्तृत रूपरेखा तैयार की जाएगी और दिवंगत शिबू सोरेन के नाम पर “शिबू सोरेन सेना” गठित कर आंदोलन को मजबूती दी जाएगी।
कार्यक्रम में लखन मुर्मू, रघुटुडू, वर्षा टुडू, विमल अगस्टिन, बूतरु हांसदा, मुखिया भीम सेन मुर्मू सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया और जननायक को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इसे भी पढ़ें : Chaibasa मानहानि केस में राहुल गांधी को जमानत, झारखंड की चाईबासा कोर्ट ने दी बेल