जादूगोड़ा: बाल दिवस के अवसर पर शेफर्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल, धर्मडीह में बच्चों के लिए खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के संस्थापक मुद्रिका शर्मा और विद्यार्थियों ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की।
बाल दिवस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए स्कूल परिसर में उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर बच्चों के बीच आयोजित प्रतियोगिताओं में शामिल थे—
Run and Pick the Ball
Ball Throw
Copy Balancing
सभी प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया गया और सफल बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि मुद्रिका शर्मा ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक और शिक्षिकाओं की अहम भूमिका रही। उन्होंने बच्चों के उत्साह को बढ़ाया और प्रतियोगिताओं का संचालन सुचारू रूप से किया।
इसे भी पढ़ें :