जादूगोड़ा: डीएसएस की पहल पर शनिवार को जादूगोड़ा के भाटीन पंचायत भवन में एक जन सुरक्षा शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजनाओं से जोड़ना था। शिविर में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जनधन खाता खोलने, केवाईसी कराने, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और नोमानी फॉर्म भरने के लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
शिविर में विशेष रूप से महिलाओं की भारी भागीदारी रही। ग्रामीणों ने वित्तीय योजनाओं के लाभ लेने के लिए उत्साह दिखाया और सक्रियता से जानकारी हासिल की। शिविर को सफल बनाने में वित्तीय साक्षरता केंद्र डूमरिया के आकाश महा पात्रा, पूर्वी सिंहभूम नोडल पदाधिकारी एवं अग्रणी जिला प्रबंधक संजीव कुमार चौधरी, बंधन बैंक के पदाधिकारी और भाटीन पंचायत मुखिया राम साईं सोरेन की भूमिका सराहनीय रही।
इस शिविर का आयोजन जादूगोड़ा के भाटीन पंचायत भवन के अलावा हाथीविंदा, धीरोल, तेतला पोड़ा और हाडतोपी में भी किया गया। इन स्थानों में भी ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभ से अवगत कराया गया और उन्हें विभिन्न योजनाओं से जोड़ा गया।
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: गुवा में शहादत दिवस की तैयारियाँ पूरी, 8 सितंबर को शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे मुख्यमंत्री