
जादूगोड़ा: नरवा पहाड़ स्थित सार्वजनिक संकीर्तन कमिटी हितकू हरिमंदिर में बृहस्पतिवार से तीन ( 17_ 19 अप्रैल) दिवसीय हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ हुआ । हरिनाम संकीर्तन के साथ ही कमिटी की ओर से भक्तों के लिए 24 घंटे लंगर की व्यवस्था की गई है। इधर हरि मंदिर में स्थापित भगवान राधा-कृष्ण को वैदिक मंत्रों से आमंत्रण दिया गया और स्थापित की गई. इसके बाद हरि नाम संकीर्तन की शुरुआत की गई। मौके पर महिला श्रद्धालुओं ने भी हिस्सा लिया व क्षेत्र की समृद्धि व कामना की मन्नतें मांगी। आयोजक के सदस्य नन्द लाल दास ने कहा कि हरिनाम संकीर्तन में बंगाल , उड़ीसा पुरुलिया, के कीर्तन संप्रदाय की मौजूदगी से पूरा क्षेत्र का माहौल को भक्तिमय हो गया हैं।
इनका रहा अहम योगदान
जादूगोड़ा: हरिनाम संकीर्तन को सफल बनाने में कमिटी के गणमान्य लोगों में अशोक दास,अजित दास, नन्द लाल दास, दुलाल दास,श्यामल दास,समीर दास, संजय दास, लखन दास, विश्वजीत दास,पियो पात्रों, नितिन दास वकील सिंह समेत आस_ पास के गांवों मसलन कदमा, डोमजुड़ी, खुखड़ाडीह, बाघमारा के गणमान्य लोगों ने अहम योगदान रहा ।
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : कांग्रेसियों ने स्व. सीताराम रुंगटा की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर दी विनम्र श्रद्धांजलि