
जादूगोड़ा: जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के कुलड़िहा पंचायत अंतर्गत भुरकाडीह गांव में गुरुवार को परंपरागत आषाढ़ी पूजा धूमधाम से संपन्न हुई. ग्रामीणों ने सुख-समृद्धि और अच्छी फसल की कामना के साथ ग्राम देवता की विशेष आराधना की.
सौ मुर्गियां, पांच बकरे और तीन भेड़ों की दी गई बलि
ग्राम देवता को प्रसन्न करने के उद्देश्य से ग्रामीणों ने इस अवसर पर सौ मुर्गियों, पांच बकरों और तीन भेड़ों की सामूहिक बलि दी. बलिदान के बाद विशेष विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई और ग्राम देवता से वर्षभर खुशहाली, रोगमुक्त जीवन और अच्छी पैदावार की मन्नत मांगी गई.
ग्राम प्रधान के नेतृत्व में हुआ आयोजन
पूजा का आयोजन ग्राम प्रधान भूदेव भक्त की अगुवाई में हुआ. इस आयोजन को सफल बनाने में पुजारी सरोज भक्त, अंबुज भक्त, गणेश भक्त, अविजित भक्त, भावतरण भक्त और बसंत भक्त की विशेष भूमिका रही. ग्रामीणों ने सामूहिक भागीदारी के साथ पूजा में श्रद्धा और सहयोग का परिचय दिया.
परंपरा और आस्था का संगम
हर वर्ष की तरह इस बार भी यह आषाढ़ी पूजा ग्रामवासियों के लिए एक बड़ा धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन बना. इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर सामुदायिक एकजुटता का परिचय दिया और परंपरा को जीवंत बनाए रखा.