
जादूगोड़ा : यूसिल अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ की तुरामडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट में बुधवार को बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी महासचिव सृजन टुडू ने की. बैठक में तूरामडीह यूरेनियम माइंस इकाई का पुनर्गठन किया गया. सुनील दिग्गी को सह सचिव की जिम्मेदारी दी गई. यूसिल अनुसूचित जनजति कर्मचारी संघ के कार्यकारी महासचिव सृजन टुडू ने पत्र जारी कर सुनील दिग्गी को तूरामडीह माइंस का सह सचिव बनाए जाने की घोषणा की। गुरुचरण हांसदा, भरत लाल किस्कू, सुकरा हो, सोमराज सोरेन, सोमाय हो, वीर सिंह हेंब्रम, व रिंचू माझी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: नीरू भगत ने आजसू से दिया इस्तीफा पार्टी के लोगों को दिया यह सुझाव, झामुमो में शामिल होने के हैं कयास