
जादूगोड़ा: नरवा पहाड़ स्थित ऐतिहासिक तिलका स्टेडियम, हाड़तोपा में शनिवार से दो दिवसीय फुटबॉल महाकुंभ की भव्य शुरुआत हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन क्लब के अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि लखन हेंब्रम ने किक मारकर किया। उद्घाटन के साथ ही मैदान में उत्साह और प्रतिस्पर्धा की चिंगारी भड़क उठी।
इस फुटबॉल महाकुंभ में तीन जिलों की कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता का आयोजन बेहद अनुशासित और जोशीले माहौल में किया गया है। आयोजकों के अनुसार, रविवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
प्रतियोगिता के विजेता को ₹17,000 नगद, एक खस्सी और ट्रॉफी दी जाएगी। उपविजेता को ₹12,000 नगद, एक खस्सी व ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। वहीं तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को ₹10,000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
इस आयोजन को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष लखन हेंब्रम, धनंजय सिंह, सालखु मुर्मू और गाजिया हांसदा का विशेष योगदान रहा। स्थानीय ग्रामीणों और फुटबॉल प्रेमियों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे ग्रामीण युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: पोटका में भूमि विवाद में की गई थी वृद्धा की हत्या, दो गिरफ्तार