
जादूगोड़ा: विरोध व भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यूसिल अधिग्रहित भूमि का आज मुसाबनी अंचल निरीक्षक शरद चंद्र बेरा की अगुवाई में जादूगोड़ा यूसिल अस्पताल से बाजार गेट तक सीमांकन किया गया अपनी जमीन के बदले नौकरी को लेकर संघर्ष कर रही आदिवासी महिला आशा उरांव ने यूसिल द्वारा अधिग्रहित जमीन के बदले रोजगार नहीं देने का आरोप लगाया तथा कहा कि यूसिल ने 30 डिसमिल जमीन कब्जा कर रखा है। जिसके बदले में उसे न तो रोजगार मिला व नहीं ही नौकरी। बदले में कंपनी के अपर प्रंबधक एम के साहू ने उसके खिलाफ एसडीओ कोर्ट में सरकारी काम में बाधा डालने समेत 107 के कुल 18 मामले दर्ज कराई है। जबकि मै अपने जमीन के बदले हक की लड़ाई लड़ रही हूं ,आगे भी लड़ूंगा। यूसिल ने उसकी ससुर के जमीन अधिग्रहित की है।जिसके एवज में नौकरी की मांग जारी रहेगा ।
जमीन पर उसका दावा झूठा व फर्जी
यूसिल की अधिग्रहित जमीन पर आशा उरांव के दावे को मुसाबनी अंचल निरीक्षक शरद चंद्र बेरा ने खारिज कर दिया है तथा कहा कि आशा उरांव का जमीन पर दावा संबंधित कागजात नहीं है व न ही लगान का रशीद। ऐसे में यूसिल की अधिग्रहित जमीन पर उसका दावा झूठा व फर्जी है।
इसे भी पढ़ें : Amir Khan – Juhi Chawla: जूही चावला संग पुराने मतभेद पर आमिर का खुलासा, बोले – ‘मैं खुद को अलग कर लेता हूं’