
जल्दबाजी में प्रशासनिक कार्रवाई से बढ़ेगी अव्यवस्था

Jamshedpur : टेंपो चालक संघर्ष युनियन के संरक्षक सह एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता डॉ पवन पांडेय ने प्रशासन के द्वारा ऑटो चालकों के लिए निर्गत आदेश के आलोक में कहा है कि जिला प्रशासन को सबसे पहले ऑटो चालकों के लिए अपने माध्यम से आईडी कार्ड बनवाना चाहिए । फिर जांच अभियान चलाया जाना चाहिए। तब उसका सार्थक परिणाम निकलेगा। कहा कि जब तक आईडी कार्ड नहीं बनवाया जाता है, तब तक जांच अभियान चलाया जाना निर्थक साबित होगा। उन्होंने कहा कि साकची में पहले जितनी ऑटो स्टैंड हैं सभी निजी स्टैंड है। उक्त स्टैंड की क्षमता से कहीं ज्यादा ऑटो है शहर में चल रहे हैं । अगर सभी ऑटो को स्टैंड से चलाने की कोशिश की जाएगी तो यह असंभव साबित होगा। इससे सड़कों पर लंबी लंबी कतार लगेगी जो जाम का कारण बनेगी। एनसीपी नेता ने कहा कि शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम पुरी तरह ऑटो पर निर्भर करती है। जल्दबाजी में और बिना तैयारी के यदि इस व्यवस्था को बदलने का प्रयास किया गया तो जमशेदपुर शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम अव्यवस्थित हो जाएगी, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ेगा। परिवहन विभाग को जमशेदपुर के भीतर ऑटो चालकों को परमिट जारी करना शुरू करना चाहिए।जो कि काफी वर्षों से लंबित हैं। युनिफोर्म के लिए दिशा निर्देश और समय निर्धारण किया जाना चाहिए। साथ ही साथ जमशेदपुर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को सुचारू रखने वाले ऑटो चालकों के लिए पड़ाव एवं रेस्ट हाउस एवं शौचालय निर्माण भी प्रशासन को पूरे शहर के विभिन्न हिस्सों में अविलंब व्यवस्था करनी चाहिए।।