- दोस्तों संग बारूद से खेल रहा था बच्चा, एमजीएम अस्पताल में चल रहा इलाज
जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के छोटा गोविंदपुर में 11 वर्षीय पीयूष कुमार गुप्ता पटाखा से हुए विस्फोट में गंभीर रूप से झुलस गया। घटना बीते शाम की है, जब वह दोस्तों के साथ जले हुए पटाखों से बारूद निकालकर उसमें आग लगा रहा था। अचानक जोरदार धमाका हुआ और उसका चेहरा, हाथ व पैर बुरी तरह झुलस गया।
इसे भी पढ़ें : Potka: प्रेमनगर में पारंपरिक रीति से मनाई गई यमद्वितीया, बहनों ने मांगी भाइयों की लंबी उम्र
बड्स स्कूल का छात्र है पीयूष, परिजन सदमे में
बच्चे की चीख सुनकर पिता दौड़कर मौके पर पहुंचे और उसे आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल ले गए। वहां पीयूष का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर है, लेकिन चेहरा और हाथ बुरी तरह जल गए हैं। पीयूष बड्स स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र है।