Jamshedpur : सरकार–आपके द्वार’ कार्यक्रम में अनियमितताओं को लेकर 15 सूत्री मांग पत्र सौंपा

  • पंचायत समिति ने आंदोलन की दी चेतावनी
  • अनियमितताओं का आरोप, जिला प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग
  • पंचायत समिति ने प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की

जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड में आयोजित ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ कार्यक्रम में अनियमितताओं और अव्यवस्थाओं को लेकर प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन के नेतृत्व में पंचायत समिति सदस्यों ने जिला उपायुक्त की अनुपस्थिति में डीडीसी नागेंद्र पासवान को 15 सूत्री मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुईं, तो वे प्रखंड विकास कार्यालय के समक्ष आंदोलन करेंगे। डीडीसी नागेंद्र पासवान ने प्रतिनिधिमंडल की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों से तत्काल वार्ता की और समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : न्यू पुरुलिया रोड दुकानदारों की अहम बैठक, पायल टॉकीज छोर पर फ्लाईओवर निर्माण के निर्णय का जोरदार विरोध

प्रतिनिधिमंडल ने डीसी को सौंपा 15 सूत्री मांग पत्र

सौंपे गए मांग पत्र में कई अनियमितताओं को उजागर किया गया। इसमें मैया सम्मान योजना के फॉर्म की कथित अवैध बिक्री और कालाबाजारी, शिविर स्थल पर अव्यवस्था, भीड़ प्रबंधन में लापरवाही, फॉर्म जमा करने के बाद रसीद न देना या रसीद पर पदाधिकारी का हस्ताक्षर न होना शामिल है। इसके अलावा ऑन-द-स्पॉट कंप्यूटर एंट्री न करना, संलग्न दस्तावेजों की जाँच न होना, आवेदन ट्रैकिंग प्रणाली का अभाव, बिना योजना या पूर्व बैठक के शिविर आयोजन, तिथि में अचानक बदलाव और प्रचार-प्रसार के अभाव में कार्यक्रम आयोजित करना भी शामिल है। कई विभागों के स्टॉल अनुपस्थित रहे या कई विभागों को एक ही टेबल से आवेदन लेना पड़ा, जिससे अव्यवस्था और बढ़ी।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur/Ghatsila : कृषक–वैज्ञानिक अंतर्मिलन कार्यक्रम शुरू, किसानों को दी गई रबी फसलों एवं कृषि तकनीक की विशेष जानकारी

शिविर में प्रशासनिक लापरवाही और अव्यवस्था पर चिंता व्यक्त

प्रतिनिधिमंडल में प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन, उप प्रमुख शिव कुमार हांसदा, जिला अध्यक्ष सतबीर सिंह बग्गा, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, मनोज यादव, रवि कुरली, दीपू सिंह, सोनिया भूमिज, संगीता पात्रों, जस्मीन गुड़िया, झरना मिश्रा, आरती करूवा, मनीषा हाइबुरू, साकरो सोरेन सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे। सभी ने मिलकर जोर दिया कि प्रशासन को उचित कदम उठाकर शिकायतों का शीघ्र समाधान करना चाहिए ताकि कार्यक्रम के उद्देश्य की प्राप्ति हो और जनता को योजनाओं का लाभ सही समय पर मिल सके।

Spread the love

Related Posts

Gua : किरीबुरू में नई श्रम संहिताओं पर कार्यशाला, श्रमिकों को मिली विस्तृत जानकारी

उद्योगों में पारदर्शिता और श्रमिक अधिकारों पर विशेष जोर गुवा : गुवा के किरीबुरू स्थित लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर (एल एंड डीसी) में बुधवार को नए श्रम संहिताओं के कार्यान्वयन…

Spread the love

Ghatsila : अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर मानवता की मिसाल : कुँवर टुडू को मिली नई उम्मीद, कुणाल षाड़ंगी ने सौंपा व्हीलचेयर

वर्षों से बीमार कुँवर टुडू का हाल जानने पहुँचे पूर्व विधायक, सहयोग का भरोसा दिलाया दिव्यांगजनों के लिए आवश्यक है सामुदायिक सहयोग और संवेदनशीलता घाटशिला : अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *