
जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय की पहल पर बर्मामाइंस आईटीआई से सिद्धू कान्हू बस्ती तक लगभग 3000 फीट लंबी गार्ड वॉल का निर्माण कराया गया है. इस क्षेत्र की सिद्धू कान्हू बस्ती, श्री विनोबा आश्रम, दास बस्ती और आसपास की कई बस्तियां हर वर्ष हल्की बारिश में ही डूब जाती थीं. जलभराव के कारण बस्तीवासियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था.
इस दीवार के निर्माण के बाद से इन बस्तियों को बरसात के पानी से बड़ी राहत मिली है. स्थानीय निवासी अब राहत की सांस ले रहे हैं. बस्तीवासियों ने एक सुर में विधायक सरयू राय की प्रशंसा की और उनके इस प्रयास को बस्ती के लिए एक नया जीवन बताया.
गार्ड वॉल निर्माण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए दीवार के किनारे वृक्षारोपण भी किया गया. इससे न केवल हरियाली बढ़ेगी बल्कि दीवार की मजबूती और सौंदर्य भी बना रहेगा.
इस अवसर पर जनता दल (यूनाइटेड) के ज़िला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, ज़िला उपाध्यक्ष दुर्गा राव, बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के अध्यक्ष बबलू कुमार, महासचिव दीपू तिवारी और सुमित कुमार उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: मैया योजना से दारू-मुर्गा तक, AJSU ने खोली सत्ताधारी राजनीति की पोल