- गायत्री परिवार टाटानगर की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय, कार्यक्रम भालुबासा मंदिर में होगा आयोजित
- स्थापना दिवस पर होगा वरिष्ठ परिजनों का सम्मान, नवयुग दल करेगा नई शुरुआत
जमशेदपुर : गायत्री परिवार टाटानगर के युवा प्रकोष्ठ नवयुग दल का 31वां स्थापना दिवस आगामी 2 नवंबर को मनाया जाएगा। इसको लेकर बुधवार को गायत्री ज्ञान मंदिर, भालुबासा में विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला युवा समन्वयक प्रशांत कालिंदी ने की। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई।
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : जाति-धर्म के नाम पर वोट मांगने वालों को नकारेगी जनता – मंगल कालिंदी
गायत्री परिवार के युवा तैयार — स्थापना दिवस को यादगार बनाने की हुई रूपरेखा तय
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस बार स्थापना दिवस के अवसर पर अभिभावक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें गायत्री परिवार टाटानगर की सभी 24 शाखाओं से वरिष्ठ परिजनों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही नवयुग दल की नई कार्यकारिणी का पुनर्गठन भी संपन्न होगा। सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।