
जादूगोड़ा: लगातार 48 घंटे से हो रही बारिश ने जादूगोड़ा क्षेत्र में तबाही मचा दी है। रविवार को राजदोहा गांव के भूमिज टोला निवासी बड़कुनी सरदार का खपरैल मकान मिट्टी की दीवार ढहने से जमींदोज हो गया। उनका अबुआ आवास भी अधूरा है क्योंकि फंड अब तक आवंटित नहीं हुआ।
इसी तरह भुरकाडीह गांव अंतर्गत नामो टोला में 60 वर्षीय वृद्ध महिला शिवानी भकत का मिट्टी का घर शनिवार तड़के चार बजे भरभरा कर गिर गया। हादसे के वक्त वह घर में सो रही थीं, लेकिन बाल-बाल बच गईं।
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता बीरबल सरदार ने बताया कि “बीते 17 मार्च को आए आधी-तूफान में पोटका के दर्जनों घरों के छप्पर उड़ गए थे। लेकिन पांच महीने बीत जाने के बावजूद आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से पीड़ित परिवारों को एक फूटी कौड़ी तक नहीं मिली।” उन्होंने आरोप लगाया कि इस बार भी बारिश से घर जमींदोज होने के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही है।
लगातार बारिश से जादूगोड़ा शिव मंदिर के पास से गुजरने वाली गुरा नदी उफान पर है। नदी में आई बाढ़ के कारण सासपुर बागान क्षेत्र का संपर्क जादूगोड़ा से पूरी तरह कट गया है। ग्रामीणों ने बताया कि दिवंगत विधायक राम दास सोरेन ने इस नदी पर पुल बनाने की घोषणा की थी, लेकिन उनके निधन के बाद पुल निर्माण का सपना अधूरा रह गया। अब भी लोग सवाल कर रहे हैं कि सासपुर से यूसिल कॉलोनी को जोड़ने वाली पुलिया आखिर कब बनेगी?
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: हरतालिका तीज पर पप्पू सरदार ने 250 महिलाओं को दिए उपहार